Dharm News: आजकल सावन के पावन दिन चल रहे हैं. लोग अपने आराध्य महादेव को मनाने के लिए भगवान शंकर के पूजा-पाठ में लगे हैं. हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. ऐसे में जो कोई भी इन दिनों सच्चे और सही तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है, उससे उनपर शंकर जी प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.
सावन में ज्यादातर शिव भक्त शिव चालीसा का पाठ करते हैं लेकिन कई बार सही तरीका न पता होने के कारण उनकी पूजा पूरी नहीं हो पाती है. आज आपको बताएंगे कि सावन के महीने में किस तरह से शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए और इसके पाठ से क्या-क्या फायदे होते हैं-
घर में कभी नहीं होगी धन दौलत की कमी, अगर सुबह कर लिए ये 5 काम
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन के पावन महीने में शिव चालीसा का पाठ अत्यंत फलदाई है. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, जो कोई भी सच्चे मन से सावन में शिव चालीसा का पाठ सही तरीके से करता है, उसके संकट भगवान भोलेनाथ हर लेते हैं.
सावन के महीने में जो शिव भक्त सच्चे मन से शिव चालीसा का पाठ करता है, उसे भगवान शंकर की कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है.
सावन के पावन महीने में शिव चालीसा का पाठ करने मात्र से इंसान की जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. जीवन की उलझनों से छुटकारा मिलता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शिव चालीसा के पाठ से इंसान को भय और चिंताओं से मुक्ति मिलती है.
घर में गलती से न रखें मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, कंगाल कर देंगी ये 5 गलतियां
ऐसे करें शिव चालीसा का पाठ
सावन में सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन सुबह के समय जल्दी नहा-धोकर साफ कपड़े पहनने चाहिए और पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं. चालीसा क पठ शुरू करने से पहले घी का दीपक जलाएं. तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रख लें. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करें और फिर शिव चालीसा का पाठ शुरू करें. ऐसा करने से भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.