Vastu Tips for Main Door: आज के महंगाई के दौरा में मेहनत तो हर कोई करता है लेकिन सभी के पास पर्याप्त धन नहीं होता है. इसके चलते अक्सर लोग परेशान रहते हैं. वहीं, आपके पास पैसा ना टिकने की कई वजहें हो सकती हैं. इसमें मुख्य द्वार भी आता है. दरअसल घर के मुख्य द्वार को ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. ऐसे में इसे हमेशा साफ-सुथरा और रोशन रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की हर एक चीज में एक विशेष ऊर्जा पाई जाती है, ऐसे में घर में गलत जगह पर गलत चीज रखने से या फिर बनवाने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. क्या आप जानते हैं कि घर के मुख्य दरवाजे पर अगर कुछ चीजें रखी जाएं तो इससे माता लक्ष्मी का वास होता है और धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है.
घर में कभी नहीं होगी धन दौलत की कमी, अगर सुबह कर लिए ये 5 काम
घर के मुख्य द्वार पर कौन सी लकी वस्तुएं रखने से घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, चलिए बताते हैं-
स्वास्तिक का चिन्ह हिंदू धर्म में स्वास्तिक बेहद शुभ माना गया है. कोई भी शुभ काम हो, पूजा-पाठ हो स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाया जाता है. इसको बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. हो सके तो मुख्य द्वार के दोनों तरफ हर रोज स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.
घोड़े की नाल
घर का गुड लक बनाए रखने के लिए आपको घर के मुख्य द्वार पर ऊपरी भाग में घोड़े की नाल जरूर लगानी चाहिए. यह बेहद लकी होती है.
तोरण
घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण बनाकर लगाने से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है हालांकि ध्यान रहे तोरण में वही पत्ते लगाएं, जो कि पूरे हरे हों और कटे-फटे ना हों. इससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
शुभ लाभ
घर में शुभता का संचार करने के लिए मुख्य द्वार के ऊपर या फिर दाएं बाएं हिस्से में लाल चंदन से शुभ लाभ जरूर लिखें. यह शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसे लिखने से घर में सुख समृद्धि का संचार होता है.
दीपक जलाएं
घर में माता लक्ष्मी के आगमन के लिए हर रोज मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में सकारात्मक हो जाती है और माता लक्ष्मी का वास होता है.
तुलसी पौधा
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन हो तो आपको मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा रखना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ध्यान रखें यह पौधा कभी गले या फिर सूखे न. सुबह शाम इसमें दीपक भी जलाएं.
घर में गलती से न रखें मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, कंगाल कर देंगी ये 5 गलतियां
सूर्य यंत्र
घर के मुख्य दरवाजे पर शुभता का संचार करने के लिए सूर्य यंत्र लगाना भी बेहद शुभ होता है. यह घर को बुरी नजर से बचाए रखने में सहायता करता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.