Swapna Shastra Meaning: जब भी कोई इंसान सोता है तो सपने जरूर देखता है. सपने अच्छे-बुरे दोनों तरह के होते हैं. बच्चे हों या बड़े, हर कोई सोते समय सपने जरूर देखता है. वहीं, स्वप्न शास्त्र में हर इंसान के सपने के बारे में बताया गया है. दरअसल सपने असल जिंदगी से जुड़े होते हैं. ऐसे में जो कोई भी सपने देखता है, उसका असल जिंदगी से कोई ना कोई कनेक्शन जरूर होता है.
वहीं, कुछ लोग सावन के महीने में सपने में सांप देखते हैं लेकिन वह इसके बारे में नहीं जानते हैं. सपने में सांप को देखने का क्या मतलब होता है, शुभ होता है या फिर अशुभ होता है, चलिए आपको बताते हैं-
पैसा संभाले नहीं संभलेगा, शुक्रवार को करके देखें मनी प्लांट से जुड़े ये 4 उपाय
सपने में सांप को पकड़ने का मतलब
अगर सावन के महीने में आप खुद को सपने में सांप को पकड़ते देखते हैं तो यह बेहद शुभ माना गया है. इसका मतलब होता है कि जल्दी आपको धन लाभ हो सकता है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सपने में अगर आप खुद को सांप पकड़ते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपकी जिंदगी के सभी कष्ट जल्द ही दूर हो सकते हैं.
सपने में सांप को फन उठाए देखना
सावन के महीने में सपने में अगर आप किसी सांप को फन उठाए हुए देखते हैं तो यही एक शुभ संकेत होता है. इसका अर्थ होता है कि आपका अच्छा समय आने वाला है. सावन के महीने में सांप देखने का अर्थ होता है कि आपके ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. साथ ही धन लाभ ही हो सकता है.
सपने में सफेद रंग का सांप देखना
सावन के महीने में सपने में सफेद रंग का सांप देखना बेहद ही फलदाई माना गया है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपको अपनी जिंदगी में मान सम्मान की प्राप्ति होने वाली है.
सपने में पीले रंग का सांप देखना
सावन के महीने में सोते समय अगर आप पीले रंग का सांप देखते हैं तो यह भी बेहद शुभ माना गया है. इसका मतलब होता है कि आपको अपने जरूरी कामों में सफलता मिलने वाली है.
घर में कभी नहीं होगी धन दौलत की कमी, अगर सुबह कर लिए ये 5 काम
सपने में हरे रंग का सांप देखना
अक्सर लोग रात में सोते समय सावन के महीने में हरे रंग का सांप देखते हैं, यह भी बेहद शुभ माना गया है और इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ और अच्छी सूचना मिलने वाली है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.