hans ka viral video

हंसिनी ने पंख फैलाकर बच्चों के लिए पानी में बनाया खूबसूरत घर, देखने वाले हुए फिदा, बोले- मां…मां होती है

Google Trends Today: मां तो मां होती है. इस दुनिया में अपने बच्चों को मां से बढ़कर कोई भी प्यार नहीं कर सकता है. इसकी बानगी आए दिन आपको अपने घर में या अपने आसपास देखने को मिलती है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी मां और उसके बच्चों से जुड़े तमाम तरह के अलग-अलग हैरतंगेज वीडियोज भी देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया पर लोग मां से जुड़े तमाम तरह के वीडियो बनाकर वायरल हो जाते हैं तो वहीं, कुछ लोग अपनी मां से ही मार खाते नजर आते हैं.

आजकल की मम्मियां भी अपने बच्चों के साथ जमकर रील्स बनाती हैं. वहीं, दुनिया के अनोखे टैलेंट से जुड़े प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर इंसान तो इंसान पशु पक्षियों के भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियोज वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप काफी भावुक हो जाएंगे. वीडियो में एक हंसिनी ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के लिए जो काम किया है, वह देखकर आपका दिल प्यार से ही भर जाएगा.

अपनी ही शादी में दूल्हे ने DJ पर किया तूफानी डांस, लोग बोले- दुल्हन कहीं भाग न जाए

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हंसिनी अपने बच्चों के साथ पानी के बीचों-बीच तैयार रही होती है. इस दौरान अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए अपने पंखों को फैलाती है और ऐसा शानदार घर बनाती है कि देखने वाले देखते रह जाएंगे. बच्चे फटाफट उन्हीं पंखों में तुरंत आश्रय ले लेते हैं. जैसे यह वाकई में उनका घर हो.

वीडियो देख लोग इमोशनल
वीडियो में आप देखेंगे कि हंसिनी ने अपने पंखों से बने घर के नीचे अपने सभी बच्चों को बिठा रखा है और बच्चे बड़े सुरक्षित तरीके से आराम से बैठे हैं. हंसिनी ने जिस तरीके से अपने बच्चों के लिए घर बनाया है, वह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा. यह नजारा बेहद ही खूबसूरत है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही जमकर वायरल हो गया है तो कुछ लोग इसे देखकर इमोशनल भी हुए जा रहे हैं.

Video: नशे में धुत्त शख्स ने कोबरा के साथ किया खिलवाड़, गुस्साए नागराज ने एक ही बार में चखाया मजा

इंटरनेट पर छाया वीडियो
इस वीडियो को uzay.bilim.teknoloji नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, करोड़ों लोग लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर तमाम लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इससे बेहतर क्या ही देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मां की ममता देखो. माता-पिता से बढ़कर कोई भी नहीं होता है, फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top