hawan me aam ki lakdi

हवन में क्यों होता है आम की लकड़ी का इस्तेमाल, जानें आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण

Mango Wood Used in Havan: किसी भी तरह की पूजा पाठ हो या फिर कोई शुभ काम हो, आपने देखा होगा कि हिंदू धर्म में ज्यादातर हवन के समय या अन्य पूजा अनुष्ठान में आम की लकड़ियो का ही इस्तेमाल किया जाता है. बाकी किसी और पेड़ पौधे की लकड़ियो को बहुत ही कम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या कभी आपके मन में यह सवाल उठा है कि आखिर हिंदू धर्म में हवन के समय आम की लकड़ियो का ही प्रयोग क्यों किया जाता है. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, आम की लकड़ी पवित्रता, उर्वरता और दृढ़ता का प्रतीक मानी जाती है. यही वजह है कि आम की लकड़ियो से सदैव हवन किया जाता है. साथ यह भी कहा जाता है कि हवन में आम की लकड़ी के प्रयोग से नई दूल्हा-दुल्हन के जीवन में नकारात्मक शक्तियों का खत्म होता है.

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन की गई इन गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी, देती गरीबी का श्राप

शास्त्रों के मुताबिक, हवन किसी भी वजह से किया जाए, उसमें आम की लकड़ी का इस्तेमाल बेहद शुभ और फलदाई माना जाता है. आम की लकड़ी के अलावा देवदार की लकड़िया, कपूर, गुलाब की पंखुड़ी, चंदन, अक्षत, धूप, लोभान और फूल को भी मिलाया जाता है. हिंदू धर्म में हवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने की बात कही गई है. साथ ही जहां पर भी हवन होता है, वहां पर सकारात्मक का वास होता है.

खास बात तो यह है कि शास्त्रों में तो आम की लकड़ी की अहमियत बताई गई है, साथ ही वैज्ञानिकों ने भी अपनी रिसर्च में वजह बताई है कि आखिर क्यों हवन में आम की लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल कहा जाता है कि आम की लकड़ी से कार्बन डाइऑक्साइड बाकी लकड़ियो की तुलना में कम निकलती है और यह ज्वलनशील भी होती है. रिसर्च के मुताबिक आम की लकड़ी जलाने से इसमें फार्मिक एल्डिहाइड नाम की गैस निकलती है, जो कि पर्यावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं और बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम करती है और इससे वातावरण की शुद्धि होती है. यही वजह है कि हवन के समय सदैव आम की लकड़ियो का इस्तेमाल करना चाहिए यानी की धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कर्म से यह सिद्ध हो चुका है कि आम की लकड़ी हवन के लिए बेहद शुभ होती है और अच्छी आती है.

अगर आप आम की लकड़ी से हवन करते हैं तो वातावरण की शुद्धि होती है. यह नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का काम करती है.

हवन में आम की लकड़ियो का प्रयोग करने से मानसिक तनाव दूर होता है और अंदर से शांति का एहसास होता है.

अगर घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो आम की लकड़ी से हवन करना चाहिए. इससे शिशु ग्रह दोष से बचता है और उसकी सेहत स्वस्थ रहती है.

Shani Dev Upay: चुटकियों में खत्म होगी शनिदेव की नाराजगी, करने होंगे ये काम

हवन में आम की लकड़ी का प्रयोग करने से बैक्टीरिया का नाश होता है.

Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Readmeloud.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top