ber ki kheti

Business Idea: इतने एकड़ में लगा लें बेर के पौधे, 30 साल तक होती रहेगी दमदार कमाई

Business Idea: एक वक्त था, जब लोग कहते थे कि अगर पढ़ाई लिखाई नहीं करोगे तो खेती किसानी करनी पड़ेगी लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों का रुझान वाकई में खेती की तरफ बढ़ रहा है. आजकल लोग खेती के जरिए लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी खेती के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आज आपको तगड़ा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसमें आप दमदार कमाई कर सकते हैं.

बिना खाद के ही तेजी से बढ़ोतरी करता है यह पौधा, खेती करके 2 महीने में बन सकते हैं लखपति

अब तो वह समय चला गया, जब खेती किसानी से लोगों को रोटी तो दूर लागत भी ना निकल पाए. अब लोग इससे दमदार कमाई कर रहे हैं. आज आपको बिजनेस आइडिया क्षेत्र में बेर की खेती के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. बेर एक पॉपुलर फल है. कई किसान इससे तगड़ी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में आप भी बेर की खेती करके दमदार मुनाफा कमा सकते हैं.

बेर के पेड़ों पर लगते हैं 100 किलो से ज्यादा फल
बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है लेकिन एक बार इसकी खेती शुरू करने के बाद आप इससे दमदार कमाई कर सकते हैं. राजस्थान में तो इसकी बंपर पैदावार की जाती है. अलवर जिले के रामगढ़ इलाके में बेरों की भरमार है. यहां पर दो तरह की फसलें होती हैं. एक बेर है और दूसरा सेब है. राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ के बेर पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं.

कृषि से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस क्षेत्र में किसान गोला और सेब दोनों तरीके किस्मों को उगाते हैं. गोला वैरायटी के एक पौधे से 100 से 150 किलो तक फल हासिल होते हैं, वहीं सेब वैरायटी के पौधे से 100 से 200 किलो तक फल प्राप्त होते हैं. खास बात तो यह है कि बेरों का सीजन मई तक चलता है और यह कई दिनों तक खराब भी नहीं होते हैं.

Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई

कितनी होगी बेर की खेती से कमाई
जब भी शुरुआती दौर में बाजार में बेर के फल आते हैं तो इनकी कीमत 120 रुपये के किलो के आसपास होती है. आवक बढ़ने के साथ कीमत ₹80 किलो हो जाते हैं. ऐसे में आप बेर के फलों से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि मीठे और बड़े साइज होने की वजह से रामगढ़ के बेरों की डिमांड जयपुर, उदयपुर, पंजाब, महाराष्ट्र, बीकानेर के साथ-साथ गुजरात में बनी रहती है. वहीं, अगर राजस्थान से बाहर प्रदेशों में इसकी कीमत की बात की जाए तो यह डेढ़ सौ किलो रुपये तक बिकते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top