अवनीत कौर की वो 10 तस्वीरें, जो लोगों को बना देती हैं पागल
avneet kaur main

अवनीत कौर की वो 10 तस्वीरें, जो लोगों को बना देती हैं पागल

Entertainment News: एक्टिंग की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखने वाली अवनीत कौर अब एक खूबसूरत हसीना हो चुकी हैं. अवनीत कौर टेलीविजन की दुनिया से लेकर के बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का झंडे गाड़ चुकी हैं.

avneet kaur 1

युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुकी अवनीत कौर इंटरनेट पर आए दिन अपनी तस्वीरों के चलते तहलका मचाए रखती हैं. अवनीत कौर न केवल इंडियन एक्ट्रेस है बल्कि वह एक बेहतरीन डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी बन चुकी हैं.

अंकिता लोखंडे ने भाई के साथ शेयर कीं ऐसी फोटोज, लोग बोले- विक्की ने देख लिया तो…

avneet kaur 2

अवनीत कौर ने टेलीविजन के शो अलादीन नाम तो सुना ही होगा… में यासमीन का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें तगड़ी पहचान मिली. इसके अलावा अवनीत झलक दिखला जा और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा भी बन चुकी हैं.

avneet kaur 3

अवनीत कौर को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद करते हैं और उन्हें करोड़ों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में आज आप अवनीत कौर की वह 10 तस्वीरे देख सकते हैं, जिन्हें देखकर लोग पागल हो जाते हैं. अवनीत कौर की खूबसूरती और कर्वी फिगर की दीवानगी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है.

avneet kaur 4

जैसे ही अवनीत कौर अपनी कोई भी पोस्ट शेयर करती हैं, वैसे ही वह वायरल हो जाती हैं. चाहे ट्रेडिशनल कपड़े पहने हों या फिर वेस्टर्न, हर बार अवनीत कौर का कातिलाना लुक देखते ही बनता है. अवनीत कौर के बोल्ड लुक्स देख करके लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है.

avneet kaur 5

कई बात तो अवनीत को देखकर ऐसा लगता है कि वह हॉलीवुड हीरोइन को भी टक्कर दे रही हैं. अवनीत कौर आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रहती हैं. उनकी तस्वीर देखकर जवान ही नहीं बूढ़े भी आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं.

avneet kaur 6

अवनीत करके ये हॉट लुक्स बेहद लाजवाब हैं, जो की आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खुले बालों में तो अवनीत किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं. उनकी स्माइल बहुत प्यारी है और उन्हें छोटी उम्र के लोग काफी पसंद करते हैं हालांकि अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जो की बेहद कातिलाना लगती हैं.

avneet kaur 7

अवनीत कौर न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग का भी जादू चलाती हैं. अवनीत कौर के चाहने वाले उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर गड़ाए बैठे रहते हैं.

avneet kaur 8

अवनीत कौर अपने से करीब 22 साल बड़े एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में भी रोमांस कर चुकी हैं. इसमें इन दोनों के लिप लॉक को लेकर के काफी बवाल मचा था.

दूल्हा-दुल्हन ने किया शानदार डांस, Video देखकर कहेंगे- हीरो-हीरोइन फेल हैं…

avneet kaur 9

अवनीत कौर एक मुट्ठी आसमान, सावित्री, हमारी सिस्टर दीदी, चंद्र नंदिनी समेत कई और भी सीरियल्स में काम किया है. अवनीत कौर की तस्वीरें लोगों की दिलों में बसी रहती हैं.

avneet kaur 10
Scroll to Top