old cloth pocha main

Vastu Tips: क्यों नहीं लगाना चाहिए पुराने कपड़ों से बना पोंछा, जानें वजह

Vastu Tips: हर घर में साफ सफाई जरूर होती है. दरअसल गंदा घर किसी को पसंद नहीं होता है. साफ सफाई के लिए कई बार लोग पुराने कपड़ों का भी प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए कि आप जानते हैं कि जो लोग साफ सफाई के लिए घर के पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वह वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं.

आपने अक्सर घरों में देखा होगा कि जैसे ही कोई शर्ट टॉप या फिर तौलिया पुरानी होती है तो लोग तुरंत उसे घर की साफ सफाई खासकर पोंछा लगाने के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इसका उनकी जिंदगी पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है.

Vastu Tips: किचन की ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल, हो जाएं सावधान

old cloth pocha 1

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी इंसान के पहने हुए कपड़ों का पोछा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि उनमें उसे शख्स की ऊर्जा बसी होती है. इंसान के पुराने कपड़ों में जीवित ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा बदल जाती है, जिससे ही इंसान को काफी नुकसान होता है.

old cloth pocha 2

वास्तु शास्त्र के साथ-साथ धार्मिक मान्यताओं में भी बताया गया है कि अगर इंसान के पहने हुए कपड़ों से पोछा लगाया जाता है तो उससे घर की सुख शांति चली जाती है और क्लेश होने लगता है.

Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता

हो सके तो पहने हुए कपड़ों को गरीबों को दान कर दें और हां दान करने से पहले भी उन कपड़ों को नमक के पानी में ठीक तरह से धुल जरूर लें.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top