dayan pair nikalne ke fayde

Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता

Vastu Tips: कहते हैं कि हर इंसान की जिंदगी में होने वाली दैनिक क्रियाएं उसकी सफलता और असफलता निर्धारित करती हैं. हिंदू धर्म में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिनका अगर इंसान ख्याल रखता है तो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में भी इन बातों का जिक्र किया गया है, उसके मुताबिक अगर कोई इंसान घर से बाहर निकलते समय अपना सही पैर घर से बाहर निकालें तो उसके बिगड़ने वाले काम भी बन जाएंगे और अगर कोई काम बिगड़ने वाला है तो वह एकदम सही हो जाएगा और उसे सफलता भी मिलेगी.

इंसान को घर से बाहर निकलते समय कौन से पर बाहर निकलना चाहिए, इसके बारे में आपको बताते हैं –

तकिए के नीचे कपूर रखकर सोने से क्या होता?

सामुद्रिक शास्त्र बताया गया है कि अगर कोई इंसान किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहा है तो सबसे पहले उसे दाहिना पैर दरवाजे के बाहर रखना चाहिए. ऐसा करने से अच्छे फल मिलते हैं.

दाहिना पैर घर से बाहर निकालते समय जिस काम के लिए आप निकल रहे हैं, उसमें सफलता हासिल होती है और आपकी जिंदगी में खुशियां बनी रहती हैं.

मान्यताओं के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय अगर दायां पैर बाहर निकाला जाता है तो उससे इंसान का पूरा दिन बेहद अच्छा जाता है और उसे किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इंसान का पहला कदम इंसान की मंजिल तय करता है, ऐसे में हमेशा दाएं पैर को आगे करना चाहिए और यह सकारात्मक का प्रतीक भी माना जाता है.

आपने देखा होगा कि जब भी कभी नई दुल्हन ससुराल आती है तो सबसे पहले उसके दाएं पैर से चावलों से भरे हुए कलश गिराया जाता है. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

घर में पैसा टिकाने के असरदार वास्तु टिप्स, चंद दिनों में दिखेगा असर

कुछ लोग घर से बाहर निकलते समय बाएं पैर बाहर निकलते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. जो लोग घर से बाहर निकलते समय अपने बाएं पैर को पहले बाहर रखते हैं, उनका दिन खराब हो सकता है और जीवन में नकारात्मकता का संचार होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top