How to Brighten a Blackened Mobile Charger: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने मोबाइल को खुद चमका कर रखते हैं. उस पर जरा सी धूल पड़ जाए तो तुरंत उसे केमिकल साफ करते हैं. यहां तक उसे कवर भी पहना कर रखते हैं लेकिन बाद जब चार्जर की आती है तो उसमें लोगों की लापरवाही साफ नजर आती है. लोग मोबाइल को चार्ज करते-करते उसकी सफाई करना भूल जाते हैं. ऐसे में उसका वायर (केबल) एकदम काला पड़ जाता है. यह देखने में बेहद बुरा लगता है.
ऐसे में आज आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने मोबाइल चार्जर के काले पड़ गए केबल को किस तरह से सफेद हंस की तरह चमका सकते हैं.
Youtube से कमाई हुई मुश्किल, चकनाचूर हो सकता है Youtuber बनने का सपना, ध्यान रखें ये चीज
अगर आपके मोबाइल का चार्जर का केबल बेहद काला पड़ गया है तो आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर उसका घोल बनाना चाहिए और फिर गंदे केबल पर साफ कपड़े से पोछना चाहिए. इसके बाद आपका केबल एकदम चमक जाएगा.
मोबाइल चार्जर के केबल को साफ करने के लिए आप एक कप पानी में तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर उसमें साफ कपड़े को भिगोकर उस गंदे केबल को साफ करें. ऐसा करने से आपका केबल एकदम नए जैसा हो जाएगा.
बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि मोबाइल चार्ज के गंदे केबल को साफ करने में आपकी शेविंग क्रीम भी काफी असरदार मानी जाती है. इसे आपको केबल पर लगाकर 5 से 6 मिनट के छोड़ देना है. फिर साफ गीले कपड़े से पोछना है.
अगर आपके मोबाइल चार्जर का केबल बहुत ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे साफ करने के लिए आप आइसोप्रोपिल अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे साफ करने से आपका केबल पहले जैसा साफ और नया हो जाएगा.
किसी भी चीज को साफ करने का यह बहुत ही पुराना तरीका है. मोबाइल चार्ज के केबल को साफ करने के लिए आपको डिटर्जेंट का स्प्रे बनाकर केबल की सफाई करनी है. इससे आपका केबल काफी हद तक सफेद हो जाएगा.
Business Idea: नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
ध्यान रखें कभी भी आपको अपने मोबाइल चार्ज के वायर को या केबल को पानी में भिगोकर नहीं धोना है, नहीं तो खराब हो जाएगा और आपको चूना लगा सकता है. ध्यान रखें इसे साफ करने के लिए कपड़े या फिर छोटे ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए.
आपके मोबाइल चार्जर का केबल गंदा ना हो, इसके लिए आपको उसकी समय-समय पर सफाई करनी चाहिए. साथ ही उसे नमी या फिर धूप वाली जगह पर नहीं छोड़ना चाहिए नहीं उसे बेवजह मोड़ना चाहिए.