youtube

Youtube से कमाई हुई मुश्किल, चकनाचूर हो सकता है Youtuber बनने का सपना, ध्यान रखें ये चीज

YouTube Content Removal: आजकल जिसे देखो, वही यूट्यूबर बनने के प्लान में है. लोगों को लगता है कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर इससे तगड़ी कमाई की जा सकती है लेकिन गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. यह खबर कई लोगों को तगड़ा झटका दे रही है. खास करके उन लोगों को, जो की यूट्यूब के जरिए अपना कमाई करने का सोच रहे हैं.

दरअसल यूट्यूब अपनी पॉलिसी को अब गंभीरता से ले रहा है. जानकारी के अनुसार, यूट्यूब ने 2.25 मिलियन वीडियोज को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह सारे वीडियोज भारत से हटाए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, इन वीडियो ने कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया. इन्हीं वजह से इन पर सख्त एक्शन लिया गया. यूट्यूब की तरफ से मंगलवार को इस बारे में रिपोर्ट भी जारी की गई है.

PhonePe, Google Pay को टक्कर देने के लिए उतरा WhatsApp, लॉन्च कर दी यह नई UPI सर्विस

जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा वीडियोज अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच हटाए जाने वालों में शामिल हैं हालांकि यूट्यूब की तरफ से यह कार्रवाई करीब 30 देशों में की गई है लेकिन भारत में इसका आंकड़ा सबसे ज्यादा है. सिंगापुर में 12,43,871 और अमेरिका में 7,88,354 यह दोनों देश दूसरे-तीसरे नंबर पर है. वहीं, इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम इराक का है, जहां पर 4176 वीडियो हटाए गए.

Business Idea: नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

ग्लोबल लेवल पर देखा जाए तो करीब 9 मिलियन वीडियोज को युट्यूब ने रिमूव किया है. ऐसे में यह यूट्यूब की बड़ी कार्रवाई कहीं जा रही है. इतना ही नहीं इनमें से करीब 53.46 प्रतिशत वीडियोज को तो तभी हटा दिया गया था जब उन्हें सिंगल व्यू भी नहीं मिला था. इसके अलावा 27.07 प्रतिशत वीडियो को 1 से 10 व्यूज के बीच में भी हटाया गया था. यूट्यूब ने इसके बारे में एक बयान जारी किया है और जानकारी दी है. ऐसे में जो कोई भी यूट्यूब चैनल शुरू कर देता है और व्यूज नहीं आते, वो अब टेंशन में आ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top