salman khan net worth

Salman Khan Net Worth: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, दबंग की कमाई उड़ा देगी होश

Salman Khan Net Worth: फिल्मी जगत के सुपरस्टार सलमान खान को कौन नहीं जानता है? उन्होंने अपनी फिल्में करियर में एक से बढ़कर एक दमदार हिट फिल्में दी हैं. फिल्मों अपनी एक्टिंग से तो सलमान खान ने लोगों का दिल जीत ही रखा है तो वहीं, चैरिटी के लिए भी वह काफी पॉपुलर हैं. सलमान खान ने NGO Being Human के जरिए कई लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया है.

फिल्मों में तो सलमान का सिक्का चलता ही है तो वहीं बिजनेस की दुनिया में भी उन्होंने अपने टैलेंट का डंका बजा रखा है. सलमान खान ने कई बड़े और पॉपुलर ब्रांड में निवेश कर रखा है. Forbes की मानें तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की नेटवर्क लगभग 2900 करोड़ रुपये है. उन्होंने कई वेंचर में निवेश कर रखा है और बिजनेस में लगातार कदम आगे बढ़ा रहे हैं.

लोगों को हंसा-हंसाकर कपिल शर्मा ने इकट्ठा कर लिया इतना बैंक बैलेंस, नेट वर्थ जानकर आ जाएंगे चक्कर

बॉलीवुड के दबंग खान ने अलग-अलग वेंचर में अपने पैसे को निवेश कर रखा है. इनमें फिटनेस, फिल्म प्रोडक्शन और पर्सनल केयर जैसे ब्रांड भी शामिल हैं. आज आपको जानकारी देते हैं कि सलमान खान ने कहां-कहां पर निवेश कर रखा है और उनमें से किन ब्रांड पर मालिकाना हक उनके पास है-

इन ब्रांड्स के मालिक हैं दबंग सलमान खान
प्रोडक्शन हाउस- Salman Khan Films
सलमान खान ने साल 2011 में फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री की और उन्होंने इसका नाम Salman Khan Films रखा. सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से कई दूसरी कामयाब फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म चिल्लर पार्टी को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.

क्लोदिंग ब्रैंड- Being Human
समाज सेवा लोगों की भलाई में हमेशा आगे रहने वाले दबंग सलमान खान ने साल 2012 में अपना क्लॉथिंग ब्रांड Being Human भी शुरू किया था. Being Human एक ऐसा चैरिटेबल फाउंडेशन है, जो की मिडिल ईस्ट और यूरोप तक फैला हुआ है.

जिम एंड फिटनेस इक्विपमेंट- SK-27 Gym
सभी जानते हैं सलमान खान ने अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को कितना फिट कर रखा है. फिटनेस के प्रति उनकी दीवानगी इस बात से पता चलती है कि उन्होंने एसके 27 जिम ब्रांड के तहत जिम और फिटनेस सेंटर की एक चेन खोली है. उनके ब्रांड ने साल 2019 में फिटनेस उपकरण बनाने शुरू किए थे और फिर वैलनेस इंडस्ट्री में हुई उन्होंने पैर पसार लिए हैं.

पर्सनल केयर ब्रैंड- FRSH
सलमान खान ने Scentials Beauty Care और Wellness Pvt. Ltd की पार्टनरशिप में पर्सनल केयर के साथ-साथ ग्रूमिंग सेगमेंट में FRSH ब्रांड के साथ एंट्री की. बता दें कि कई सेलिब्रिटीज ने तेजी से ग्रो कर रहे पर्सनल केयर मार्केट में भी एंट्री कर ली है.

Youtube से तगड़ी कमाई करते हैं Amit Bhadana और Bhuvan Bam, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

इन कंपनियों में सलमान खान ने किया निवेश

yatra.com
साल 2012 में बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान ने yatra.com में बेहद ही दिमाग लगाकर निवेश किया था और वह पॉपुलर ट्रैवल कंपनी के 5% के हिस्सेदार बन गए. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ उनके पोर्टफोलियो में कोई अलग-अलग सेक्टर में निवेश की लिस्ट जुड़ी हुई है.

चिंगारी
सोशल मीडिया के शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म चिंगारी में सलमान खान ने निवेश किया और फिर उसके ब्रांड एंबेसडर भी बन गए. उन्होंने एक बड़ा फंड इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस कंपनी को दे रखा है.

सलमान खान की बिजनेस की दुनिया में एंट्री उनके कारोबार रुचि की तरफ झुकाव को बताती है. अगर वह फिल्में नहीं भी कर रहे होते हैं तो भी उनके पास एक तगड़ी कमाई आती रहती है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top