Dharm News: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित किए गए हैं. ऐसे में शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित किया गया है. शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह के उपाय करते हैं. कहते हैं कि शनि देव न्याय के देवता होते हैं. ऐसे में इंसान को उसके सभी तरह के कर्मों का फल वही प्रदान करते हैं.
अगर किसी के जीवन में शनि की स्थिति ठीक नहीं है तो वह कभी भी सुखी नहीं रह पाएगा और हमेशा उसकी जिंदगी में दुखों की लाइन लगी रहती है. ऐसे में कई बार लोग शनिवार के दिन नमक का दान करते हैं. शनिवार के दिन नमक का दान करना शुभ होता है या फिर अशुभ? चलिए बताते हैं-
Guruwar Ke Upay: किस्मत पलट देंगे गुरुवार के ये उपाय, पैसों की कमी भी होगी पूरी
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, कभी भी शनिवार के दिन नमक का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन नमक का दान करना तो दूर उसे खरीदने के बारे में भी लोगों को नहीं सोचना चाहिए वरना इससे अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. जो कोई भी शनिवार के दिन नमक का दान करता है, इससे उसके ऊपर आर्थिक संकट आ जाता है और उसके घर में पैसों की कमी हो जाती है.
जो लोग शनिवार के दिन नमक का दान करते हैं, उससे उनकी जिंदगी में कई तरह के कष्टों का मेला लग जाता है और वह दुखी रहने लगता है. अगर आप शनिवार के दिन नमक का दान करते हैं तो इससे आपके ऊपर भारी कर्ज चढ़ सकता है. कभी भी इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए.
मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन नमक खरीदने से और दान करने से भगवान शनि देव नाराज हो सकते हैं और उनकी टेढ़ी दृष्टि आपके ऊपर पड़ सकती है.
Palmistry : किन लड़कियों को मिलता है अमीर पति?
जो लोग शनिवार के दिन किसी को भी नमक का दान करते हैं, उससे उनकी जिंदगी में शनि देव का प्रकोप बढ़ जाता है और उसके सभी काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं. हो सके तो शनिवार के दिन भूलकर भी ना तो नमक खरीदें और ना ही दान करें.