Rajasthan Weather News: राजस्थान के मौसम में हर रोज उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. ठंड के गुजरते ही मार्च के पहले सप्ताह में राजस्थान में गर्मी में तेजी आ गई थी. कई जिलों का तापमान भी बढ़ गया था. यहां तक की पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था लेकिन बीते सप्ताह एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया. इसके चलते मौसम में तगड़ा बदलाव देखा गया.
अलग-अलग जगहों पर बार-बार बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम में एक बार फिर से ठंड का एहसास किया गया. गर्मी की एंट्री के बाद एक बार फिर से राजस्थान के कई जिलों में हल्की सर्दी महसूस की गई. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई.
हर समय नींद में रहने वालों में होती है इन चीजों की कमी, हो जाएं सावधान
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसके चलते 4 जिलों में बादल छाए के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखे जाएंगे. हरियाणा और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास सकरी हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में बादल छा सकते हैं. इसके साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे गिर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण गुरुवार को भरतपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग में मौसम में तगड़ा बदलाव हो सकता है. इसके चलते बारिश भी हो सकती है. 20 मार्च यानी कि गुरुवार को राजस्थान के नागौर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, बारां, दौसा, कोटा, बूंदी, भरतपुर और भीलवाड़ा में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज बिजली चमक सकती है और हवाएं भी चल सकती हैं.
ट्रेन में न बजाएं तेज गाने, वरना मिलेगी इतनी सजा! क्या TT स्टेशन पर उतार भी सकता है?
21 मार्च से प्रदेश में मौसम शुष्क हो सकता है. इसके चलते आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है. 20 मार्च को राजस्थान के 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके इसके चलते झुंझुनू, सीकर, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिले के लोगों को अलर्ट किया गया है.