sea horse viral video

इस जीव ने एक साथ दिया 2000 बच्चों को जन्म, Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

Viral Video: जब महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो कई बार उसके जुड़वा बच्चे आ जाते हैं. बच्चों की बात करें तो एक महिला द्वारा एक साथ चार या कभी-कभी विदेश में छह बच्चे जन्म देने की बात सामने आई है लेकिन आज आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, 100, नहीं 500 भी नहीं बल्कि एक साथ करीब 2000 बच्चों को जन्म दिया. यह जीव कोई और नहीं बल्कि समुद्री घोड़ा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वायरल हो रहे वीडियो में मेल समुद्री घोड़ा एक साथ हजारों बच्चों को जन्म देता दिखाई दे रहा है. अगर यह नजर कैमरे में कैद ना होता तो शायद ही लोग इस पर यकीन कर पाते. नजारा देखकर के आपको किसी साइंस फिक्शन मूवी का सीन याद आ जाएगा हालांकि यह वीडियो पूरी तरह से सच है.

उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर की पताका ले उड़ा बाज, लोगों में भरा अनहोनी का डर

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि समुद्री घोड़े के पेट के नीचे से एकदम से छोटे-छोटे बच्चे निकलना शुरू होते हैं. वीडियो का यह नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो पानी में किसी ने समुद्री घोड़ों की आतिशबाजी कर दी हो. यह वीडियो देख करके आप भी हैरान रह जाएंगे. वैसे तो धरती पर मादा प्रजाति के जीवों को ही गर्भधारण और प्रसव का जिम्मा मिला हुआ है लेकिन जब बात समुद्री घोड़े की आती है तो यह बिल्कुल उल्टा होता है. समुद्री घोड़े की प्रजाति में बच्चों को जन्म देने की जिम्मेदारी नर समुद्री घोड़े की होती है. आज का वीडियो इसी बात का उदाहरण है.

वायरल होने वीडियो में आप देखेंगे कि एक नर समुद्री घोड़ा अपने शरीर से एक के बाद एक हजारों बच्चे निकालता है. वह जैसे-जैसे झटका लेता है, एक साथ ही दर्जनों-सैकड़ों के साथ-साथ तमाम बच्चे पानी में तैरना शुरू कर देते हैं. वैज्ञानिकों की मुताबिक, नर समुद्री घोड़ा एक बार में 1000 से लेकर के 2000 तक बच्चे पैदा करने की क्षमता रखता है. जैसे ही नन्हे जीव समुद्र में जन्म लेते हैं, तुरंत ही पानी में तैरना भी शुरू कर देते हैं हालांकि बच्चों के सामने सबसे पहली चुनौती होती है कि वह खुद को जिंदा रखने के लिए काफी जद्दोजहद करते हैं.

दिल्ली की सरोजिनी मार्केट में औरतों में जमकर पटकिम-पटका, Video वायरल

समुद्री घोड़े के द्वारा बच्चों को जन्म देने का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन दिया. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो गया. किसी ने इस वीडियो पर कमेंट किया- कुदरत का करिश्मा है. तो किसी ने लिखा- जादुई जन्म. कुछ यूजर्स हंसी में कह रहे हैं- अगर इंसानों में ऐसी क्षमता होती तो हॉस्पिटल बॉडी कम पड़ जाते हैं. समुद्री घोड़े के द्वारा बच्चों को जन्म देने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top