Viral video: धरती पर तमाम तरीके के सांप पाए जाते हैं, जिनमें जब कोबरा की बात आती है तो वह सबसे ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है. बताया जाता है कि कोबरा इतना ज्यादा जहरीला होता है कि उसके एक बार के जहर से करीब 20 से 25 लोगों की जान जा सकती है. सांपों का नाम लेते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि आपको किसी पेड़ पर भयंकर और विशालकाय किंग कोबरा फन उठाकर बैठा मिल जाए तो आपका क्या हाल होगा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय किंग कोबरा पेड़ के सबसे उंचे वाले हिस्से पर फन फैला कर बैठा हुआ है. वीडियो में किंग कोबरा को देखकर के आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, यह किंग कोबरा एक गाने हरियाली भरे जंगल में पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर शांत मुद्रा में बैठा हुआ है. किंग कोबरा की लंबाई और फैन का साइज देखकर के आपका दिल दहल जाएगा.
बीच सड़क पर महिलाओं ने किया गंदा डांस, देखने वालों की झुक गई नजरें
लोगों ने किए अजीबोगरीब कमेंट्स
वैसे तो सांपों को अक्सर अपने जमीन पर देखा होगा लेकिन जिस तरीके से यह किंग कोबरा पेड़ की ऊंचाई पर बैठा हुआ है, वह लोगों को वाकई हैरान कर रहा है. इतने ऊंचे पेड़ पर बैठे हुए खूंखार किंग कोबरा का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही इस पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देना चालू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – इतना भयंकर सांप कभी नहीं देखा. वह भी पेड़ पर बैठा हुआ. यह वाकई डरावना है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है कि किसी नेशनल ज्योग्राफिक का नजारा देख रहे हैं.
बेहद ताकतवर जीव है कोबरा
एक्सपर्ट्स की मानें तो किंग कोबरा खूंखार होने के साथ-साथ अपनी लंबाई और ताकत के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में होती है. किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. वैसे तो यह जमीन पर रहना पसंद करता है लेकिन जब भी इसे अपने शिकार की तलाश होती है या कोई खतरा महसूस होता है तो यह पेड़ पर चढ़ जाता है.
नदी की तेज धार में बह रहा था कुत्ता, दूसरे ने जान पर खेलकर बचाई जान
यह वीडियो mahesh_salve_नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पेड़ की ऊंची डाल पर बैठे हुए किंग कोबरा के इस पोज ने अपनी मौजूदगी का लोगों के बीच ऐलान किया है. साथ ही साथ इसे खतरे का भी संकेत माना जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जब कोई सांप अपने एरिया की रक्षा करता है या फिर शांत मुद्रा में होता है तो वह इस तरह की हरकत करता है. यह वीडियो देखकर किसी की भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. खास करके उन लोगों के जो कि पेड़ों पर चढ़ना पसंद करते हैं.