dulha dulhan dance video 1

दूल्हा-दुल्हन ने किया शानदार डांस, Video देखकर कहेंगे- हीरो-हीरोइन फेल हैं…

Viral Video: शादी ऐसा लम्हा होती है, जहां पर हर कोई बहुत खुश होता है. दूल्हा-दुल्हन से लेकर सारे रिश्तेदार न केवल खुशी से नाचते-गाते हैं बल्कि जमकर जश्न मनाते हैं. आजकल तो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए न केवल परिवार वाले साथ देते हैं बल्कि दूल्हा-दुल्हन भी जमकर तैयारी करते हैं और खूब ठुमके लगाते नजर आते हैं. कुछ इसी तरह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नए दूल्हा-दुल्हन ने ताल से ताल मिलाकर ऐसा दमदार डांस किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

छैंया-छैंया गाने पर ‘डायनासोर’ ने किया तगड़ा डांस, Video देख आ जाएगी मौज

वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने तो उन्हें रितिक रोशन और कैटरीना कैफ से ही कंपेयर कर दिया है. वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि ऐसा ही होता है, जब दो डांसर शादी करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो लड़का-लड़की के संगीत फंक्शन का बताया जा रहा है. कहते हैं कि शादी ऐसे लड़के और लड़की में होनी चाहिए, जिनमें न केवल मन मिलते हो बल्कि उनके विचार भी आपस में मिलते हों और अगर लड़के लड़की के स्टेप्स आपस मिल जाएं तो अलग ही बात हो जाती है.

कुछ ऐसी ही बानगी देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में, जिसमें एक लड़की लहंगा-चोली पहन कर डांस करना शुरू करती है, तभी वहां पर कुर्ता पजामा पहने हुए लड़का आता है और उसे जॉइन करता है. इस दौरान दोनों ने इतना बेहतरीन डांस किया है कि उन पर से 1 मिनट के लिए आपकी नज़रें नहीं हटेंगी.

View this post on Instagram

A post shared by The Bridal Affair India® (@bridalaffairind)

दूल्हा-दुल्हन के डांस की शानदार परफॉर्मेंस इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, अपना दिल हार बैठ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने साल 2006 में आई फिल्म गुरु के पॉपुलर गाने ‘तेरे बिना’ पर डांस किया है. देखने से साफ पता चल रहा है कि उनके इस डांस को किसी ने कोरियोग्राफ किया है.

डांस करती लड़कियों के बीच पहुंचे लड़के को पड़ने लगी लातें, Video देख हंस-हंसकर होंगे परेशान

इस गाने को बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अभिषेक बच्चन और उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया था. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर एक से बढ़कर एक शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कितनी खूबसूरत जोड़ी है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- और कितना इंतजार करें आपकी शादी के लिए. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा – यह दोनों का डांस तो किसी सपने जैसा दिखाई दे रहा है. इन्होंने तो हीरो हीरोइन को ही फेल कर दिया है.

Scroll to Top