Dharm News: पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है? हर कोई चाहता है कि उसके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसके लिए कई लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार छोटी-मोटी वस्तु की गलतियों के चलते लोगों के घर में धन की कमी बनी रहती है लेकिन आज आपको घर में माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें अपना कर आप अपने घर से दरिद्रता को दूर भगा सकते हैं.
सभी जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में शाम के समय को काफी महत्ता दी गई है. यह समय काफी शुभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शाम के समय ही लोगों के घरों में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप शाम के समय कुछ विशेष कार्य करते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मकता बढ़ती है और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
सावन शुरू होने से पहले घर से निकाल फेंकें ये चीजें, महादेव होंगे प्रसन्न
मान्यताओं के मुताबिक, जो कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है, उसे अपने जीवन भर कष्टो का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप चाहते हैं, आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे तो आपको सूर्यास्त के समय किन कामों को करना चाहिए, चलिए बताते हैं-
सूर्यास्त के समय अपने घर में तुलसी के पौधे के पास दीया अवश्य जलाएं. अगर सूर्यास्त के बाद आप तुलसी के पौधे के पास घी का दीया जलाते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.
मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय ही धन की देवी माता लक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण पर आती हैं. ऐसे में जिस भी घर में तुलसी पूजा होती है, वहां पर वह स्वयं वास करना पसंद करती हैं.
शास्त्रों में बताया गया है कि शाम की पूजा-पाठ करने के बाद अपने घर में लौंग और कपूर के धुएं को फैलाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर की नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं.
गरीबी को दूर कर देगा सूखी तुलसी का यह उपाय, बीमारी भी होगी खत्म!
हो सके तो शाम के समय अपने घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे पित्र प्रसन्न होते हैं और आपके घर पर उनकी कृपा बनी रहती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.