Viral Video: कहते हैं कि भारतीय लोगों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. यहां के लोग आए दिन समय-समय पर अपने टैलेंट के ऐसे-ऐसे नमूने पेश करते हैं कि लोग अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. वहीं, बात जब बिहार की आती है तो यहां के लोग तो और भी ज्यादा तगड़े हुनरबाज माने जाते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में, जिसमें एक लड़के ने ऐसा टैलेंट दिखाया है कि सोशल मीडिया पर धमाल ही मच गया है. इस युवक ने बिना किसी उपकरण की सहायता से अपने मुंह से ही डीजे की ऐसी धुन निकली है कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं हालांकि कुछ लोगों की तो हंसी ही छूटी जा रही है. इस वीडियो को देखने वाले लोग शॉक्ड रह गए हैं.
बंदर ने मां की तरह की बीमार मालिक की देखभाल, Video देख इमोशनल हुए लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का साल 1994 में आई फिल्म मोहरा के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ को गाते हुए नजर आ रहा है. इस गाने में वह डीजे की लाउड बीट्स को अपने मुंह से निकालने की कोशिश कर रहा है.
खास बात तो यह है कि यह लड़का इस गाने में इस्तेमाल की गई लाउड बीट्स को बिल्कुल डीजे स्टाइल में ही बजा रहा है. अक्सर इस तरह की बीट्स को बनाने के लिए लोग महंगे साउंड कंट्रोल और सॉफ्टवेयर को खरीदते हैं लेकिन बिहार के इस देसी बीट बॉक्सर बॉय ने अपने मुंह से अपनी आवाज के दम पर ही यह कारनामा करके दिखा दिया है. उस लड़के ने बीट्स की सटीकता इतने कमाल की रखी है कि सुनने के बाद आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा कि यह आवाज उसके मुंह से निकल रही है.
वरमाला के बाद दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, लड़कियां बोलीं- ऐसे पति के लिए कौन सा व्रत रखूं
वीडियो को sachya2002 नाम के एक सैंडल से शेयर किया गया है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इस पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया- यह टैलेंट बिहार से बाहर नहीं जाना चाहिए. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है. वीडियो के वायरल होते ही इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा- घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ओवर एक्टिंग मत कर, पिंटू पकड़ा जाएगा.