Viral Video: किंग कोबरा कितना खतरनाक होता है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. यह सांपों में सबसे ज्यादा खूंखार माना जाता है और कहते हैं इसका काटा हुआ इंसान कभी नहीं बचता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. आप शायद ही कभी सोच सकते हैं कि इतना खूंखार कोबरा छोटे से बिच्छू से डर सकता है. आज का वीडियो देखने के बाद आपके पसीने भी छूट सकते हैं.
दरअसल इस वीडियो में आप देखेंगे कि लगभग 7 फीट लंबाई कोबरा ईंट के बने बिल में आराम कर रहा था कि वहां पर अचानक बिच्छू आ जाता है. इसके बाद खूंखार किंग कोबरा की क्या हालत होती है, यह देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वैसे तो यह वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
Video: महिला ने कुकर में सिक्कों से बना दिए करारे नोट, रेसिपी देखकर धक से होगा कलेजा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अपने बिल में एक किंग कोबरा आराम से शांत बैठा होता है लेकिन तभी वहां पर बिच्छू की एंट्री हो जाती है. बिच्छू के आते ही किंग कोबरा की हालत देखने वाली होती है. वह तुरंत सतर्क हो जाता है और अपना फन फैला लेता है. उसकी गर्दन ऊपर उठ जाती है. वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि यह समझ पाए कि बिच्छू कौन सी चाल चलने वाला है?
किंग कोबरा को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह अपने मन में यह सोच रहा होगा कि यह मेरा घर है, तुम्हें यहां नहीं आना चाहिए था. इस वीडियो को rahulc857 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया और इसे काफी लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो तो केवल 6 सेकंड का है लेकिन इसे देखने में जो रोमांच महसूस होता है, वह वाकई रोंगटे खड़े का देने वाला है.
दुल्हन का हो रहा था इंतजार, हो गई गोरिल्ला की एंट्री, आगे जो हुआ, वह…..
वैसे तो बिच्छू और किंग कोबरा दोनों ही बेहद खतरनाक माने जाते हैं लेकिन जब दोनों दूसरे के सामने पहुंचते हैं तो दोनों का ही रिएक्शन देखने वाला होता है. जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोग तो बहस पर उतर आए. कुछ लोगों का कहना था कि अब पता चलेगा कि जहर से जहर टकराने पर कैसा होता है. कुछ कमेंट्स ने तो इसे नेचुरल दुनिया की मिनी थ्रिलर बताया है.