prank with dulha

स्टेज पर दूल्हे को चिपक गई अनजान महिला, बोली- लड़का मेरा है, फिर जो हुआ, वह….

Viral Video: शादी का दिन हर किसी के लिए स्पेशल होता है और इसे स्पेशल बनाने के लिए कई दूल्हा-दुल्हन महीना पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं. शायद यही वजह है कि आजकल के दूल्हा-दुल्हन भी अपनी शादी वाले दिन किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगते हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस तो यूनिक होता ही है, वही, उनके एक्ट भी बड़े-बड़े सितारों की तरह होते हैं पर जरा उस लम्हें के बारे में सोचिए, जब स्टेज पर खड़े दूल्हे से कोई अनजान लड़की आकर चिपक जाए तो उस समय दुल्हन का हाल क्या होगा? वह बेचारी क्या सोचेगी?

कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपको दिखाएंगे, जो की देखने के बाद आपकी हंसते-हंसते हालत खराब हो जाएगी हालांकि इस समय दुल्हन का हाल क्या हुआ होगा, यह तो बेचारी वही जानती होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन नजर आते हैं. उन दोनों को आशीर्वाद देने के लिए बारी-बारी करके लोग पहुंच रहे होते हैं कि तभी अचानक बुर्का पहने एक महिला आती है और वह बिना कुछ कहे दूल्हे से लिपट जाती है. यह देखकर दुल्हन के चेहरे के हाव-भाव ही उड़ जाते हैं और वह हैरान रह जाती है.

Video: दो मॉनिटर लिजर्ड में होने लगा जानलेवा घमासान, मौज लेकर देख रहे इंसान

वह समझ नहीं पाती है कि उसे क्या रिएक्ट करना चाहिए. मजा तो आपको तब आ जाएगा, जब आप देखेंगे कि बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं होती है बल्कि दूल्हे का दोस्त होता है. वह यह सब प्रैंक के तौर पर करता है. जैसे ही वह शख्स अपना बुर्का हटता है तो दुल्हन की सांस में सांस आती है और उसकी हंसी छूट जाती है. दूल्हे का दोस्त फिर दुल्हन को फूलों का गुलदस्ता देता है. इसके बाद सब हंसने लगते हैं.

वीडियो देखकर आप साफ समझ सकते हैं कि जब बुर्का वाली महिला दूल्हे से गले मिलती है तो उस समय दुल्हन के दिल पर क्या बीत रही होगी? कई लोग तो उस समय बुर्के वाली महिला को हटाने की भी कोशिश करते हैं. यह वीडियो देखकर हर किसी की हंसी छूटी जा रही है. इस पर लोग खूब मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jayesh Patil (@youknowjpvlogs)

दिल जीत लेगी राजस्थानी महिला की यह फोटो, पता चलेंगे खूबूसूरती के असली मायने

वीडियो को youknowjpvlogs नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 183000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- दुल्हन तो बेचारी डर गई होगी. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा दोस्त किसी को ना मिले, जो शादी में ही हार्ट अटैक दिलवा दे. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं होती तो दोस्त की शादी ही कैंसिल करवा देती. शादी जैसे सीरियस मौके पर किया गया ऐसा प्रैंक वैसे तो काफी मजेदार है लेकिन कुछ भी उलट-पुलट भी हो सकता था.

Scroll to Top