billi kabutar ki fight vide

बिल्ली और कबूतर में हुई WWE फाइट, हंसाते-हंसाते पेट फुला देगा Video

Viral Video: अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी बिल्ली के सामने कोई कबूतर आ जाए तो वह उसे गलती से भी नहीं छोड़ती है और अपना शिकार बना लेती है. यही वजह है कि जिन घरों में कबूतर पाले जाते हैं, वहां पर लोग उन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से महफूज रखने की कोशिश करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. साथ ही साथ आपकी हंसी भी कंट्रोल नहीं होगी.

आपने तमाम तरह की फाइट देखी होंगी लेकिन क्या कभी अपने कबूतर और बिल्ली की फाइट देखी है. अगर नहीं तो आज का वीडियो देखकर आप एकदम रोमांच से भरने वाले हैं. दरअसल इस फाइट को देखते समय सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट इस बात का रहता है कि आखिर दोनों में से जीतेगा कौन और कौन हारेगा? वीडियो के अंत में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना पड़ेगा.

दोनों ने खूब किए हमले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और एक कबूतर दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे से ऐसी लड़ाई कर रहे हैं मानो दोनों जानी दुश्मन हों. कभी बिल्ली कबूतर की गर्दन को दबोच लेती है और लड़ते-लड़ते नीचे गिर जाती है तो कभी कबूतर अपनी चोंच को बिल्ली की गर्दन में गड़ा देता है. ऐसा लगता है कि यह छोटा सा पक्षी अपनी पूरी ताकत से बिल्ली से जांबाजी से लड़ता है.

इंश्योरेंस के 5 करोड़ पाने के लिए शख्स ने काट दिए अपने दोनों पैर, फिर…

जानें किसने मानी हार
कभी कबूतर बिल्ली के ऊपर भारी पड़ता है तो कभी बिल्ली कबूतर के ऊपर भारी पड़ जाती है. हैरान होने वाली बात तो यह है कि दोनों में से कोई भी एक दूसरे से हार अपनाने को तैयार नहीं होता है. काफी देर तक उनकी लड़ाई चलती है और अंत में बिल्ली को हार माननी पड़ती है. बिल्ली और कबूतर की लड़ाई का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, वैसे ही वायरल हो गया. लोगों का कहना था कि उन्होंने अभी तक की ऐसी कोई लड़ाई नहीं देखी है ऐसे में यह उनके लिए काफी रोमांचक और थ्रिलर है.

View this post on Instagram

A post shared by Rajinder Talwar (@rtalwar1962)

वीडियो को rtalwar1962 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया और इसमें कैप्शन लिखा गया है- देखिए और हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने बिल्ली के प्रति सहानुभूति दिखाई है. यह बिल्ली के बच्चे के लिए काफी दर्दनाक इंस्टैंट था. अन्य यूज़र ने लिखा- मुझे नहीं पता था कि कबूतर आक्रमणकारी हो सकते हैं. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है.

Scroll to Top