funny video

दीवार पर पैर रखकर शख्स ने पानी में चला दी साइकिल! देखें दिमाग घुमा देने वाला Video

Viral Video: आजकल बारिश का महीना चल रहा है. इस महीने में भारत के ज्यादातर राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर जल भराव हो गया है. बारिश के मौसम में भारत में सड़कों की हालत क्या होती है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. कई जगहों पर तो सड़कों-गलियां जल भराव की वजह से तालाब जैसी नजर आने लगती हैं. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक गली का दृश्य दिखाया गया है. सड़क पर सड़क का तो नाम निशान ही नहीं है लेकिन पानी जरूर नजर आ रहा है.

इतने में वहां पर से एक साइकिल सवार गुजरता है. हैरानी की बात तो यह है कि इस साइकिल सवार ने इस पानी में से जिस तरीके से अपनी साइकिल निकाली है, उसे देखने के बाद लोग उसे ‘देसी स्पाइडर-मैन’ कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गांव की सड़क दिखाई दे रही है. बारिश की वजह से वह पानी में डूब चुकी है. सड़क का तो कोई नामोनिशान ही नहीं है. उसमें से गुजरने के लिए कुछ ईंटें जरुर पड़ी हुई हैं. इन ईटों पर इंसान चल सकता है लेकिन अगर कोई अपनी बाइक या साइकिल निकालना चाहे तो मुश्किल है.

छूट जाएगी हंसी
इतने में आप देखेंगे कि एक शख्स अपनी साइकिल पर एक बड़ा सा बोझ टांगे हुए है. उस शख्स को सड़क पार करनी है, ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठेगा कि आखिर वह साइकिल पर इतना बोझ लेकर कैसे उस सड़क को पार करेगा? अगले ही पल आप जब उस साइकिल सवार को अजीबोगरीब स्टाइल में सड़क को पार करता हुआ देखेंगे तो आपकी हंसी छूट जाएगी.

स्टंट लवर्स की सांसें रोकने वाला Video, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

दीवार से अनोखे स्टाइल में लिया सहारा
शायद किसी जरूरी सामान की वजह से वह पानी में नहीं उतरना चाहता था, ऐसे में वह शख्स साइकिल के बोझ पर अपना सहारा लेता है और फिर अपने पैरों को एक मकान की दीवार पर सटा देता है. वह इतने शॉकिंग तरीके से सड़क को पार करता है कि देखने वालों के होश उड़ जाएंगे. हैरानी की बात तो यह है कि देखने में ऐसा लगेगा यह किसी फिल्म का सीन है क्योंकि इसमें सस्पेंस, बैलेंस और एक्शन तीनों ही चीजें हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Smile Connection (@smile_connection_)

वीडियो को smile_connection_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लेकर जाने तक वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया, इस पर यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक शख्स ने लिखा- स्पाइडर-मैन का भाई है. एक और यूजर ने लिखा- लगता है कि स्पाइडर-मैन का चाचा है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top