Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया यूज करते हैं तो राजू कलाकार का नाम तो सुन ही लिया होगा. बीते एक-दो महीना में यह नाम इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है कि लोग इसके गाने के दीवाने हो गए हैं. मजेदार बात तो यह है कि राजू की न केवल रील वायरल हुई बल्कि वह खुद भी अब स्टार बन चुके हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम से उनकी मुलाकात हुई और कई सिलेब्रिटीज तो उनके साथ मिलकर रील भी बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर राजू कलाकार और सोनू निगम के गाने का कॉम्बीनेशन देखने को मिल जाएगा. तमाम लोग इन पर खूब रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. दरअसल राजू कलाकार की एक रील काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई. इस जिसमें वह पत्थर की दो पट्टियां लेकर बजाते हुए गाना गा रहे होते हैं. राजू कलाकार की रील वायरल होते ही तमाम लोग उन्हीं के स्टाइल में गाना गाते हुए वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर कोई एक जैसा नहीं कर सकता. इस बात का उदाहरण आप आज के वायरल वीडियो में देखेंगे.
लड़की से कहता है वीडियो बनाने को
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पार्क में पढ़ाई कर रही लड़की के पास अचानक दौड़ते हुए पहुंचता है और उसे अपना फोन देकर कहता है- मैडम प्लीज मेरा वीडियो बना देना. यहीं, से बैठकर बना दो. लड़की जरा सा मुस्कुराती है और फिर उसका फोन लेकर वीडियो बनाना शुरु करती है. इसके बाद लड़का उससे सवाल पूछता है – यह बताओ कि मैं गरीब तो लग रहा हूं ना, इस पर लड़की जवाब देती है – हां, लग रहे हो.
दीवार पर पैर रखकर शख्स ने पानी में चला दी साइकिल! देखें दिमाग घुमा देने वाला Video
गरीब दिखने की कोशिश
लड़का यही नहीं रुकता, वह अपने सिर के बालों को झटक देता है और कहता है – अब लग रहा होगा. अपने औजार तो निकाल लूं. कुछ देर में आप उसके हाथों में दो पत्थर के टुकड़े देखेंगे. उसके बाद लड़का लड़की से कहता है कि रेडी, बस अपना गरीब वाला लुक तो बना लूं. अब ठीक लग रहा है. आगे वह राजू कलाकार की तरह ही पत्थर बजाने की कोशिश तो करता है और गाना भी शुरू कर देता है लेकिन कुछ देर में मजेदार सीन हो जाता है.
वह लड़का दिल पर चलाई छुरियां गाना गाता है और फिर अपनी कोहनी और बॉडी के अन्य हिस्सों में पत्थर लगाकर बजाने की कोशिश करता है. लड़के को जबरदस्ती राजू कलाकार की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करते देख हंसी आ जाती है. मजा तो तब आ जाता है, जब वह रील बनाते समय शरीर के कुछ हिस्सों पर पत्थर बजा रहा होता है कि अपने सिर पर ही पत्थर मार लेता और फिर वहीं, पर बेहोश होकर गिर जाता है. वीडियो के आखिर में आवाज आती है- खत्म, टाटा, गुड बाय.
इस वीडियो को zia_kamal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. तमाम लोग इस पर खूब फनी इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए देखा – हां भाई पूरे गरीब लग रहे हो आप. एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मजाक नहीं है, ध्यान से उसका टैलेंट देखना.