Viral Video: नशा करना बुरी बात है. नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को नशे की ऐसी लत लगी होती है कि वह बिना इसे किए रह नहीं पाते हैं. कुछ इसी तरह का वीडियो आज का है, जिसमें एक भाभी ने सिगरेट पीने के लिए ऐसा खतरनाक दिमाग लगाया है कि देखने वाले भी दंग रह गए हैं. यह बात तो आप जानते हैं कि भारत एक जुगाड़ू देश है, यहां पर लोग कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं. कोई ना कोई तरकीब निकाल ही लेते हैं.
कुछ ऐसे ही वीडियो आज का है, जिसमें एक भाभी ने सिगरेट पीने के लिए एक ऐसा तगड़ा दिमाग लगाया है कि देखने वालों के भी होश उड़ गए हैं. सिगरेट की लत से जुड़ा यह वीडियो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि महिला के दिमाग में कुछ ऐसा आईडिया भी आ सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने कमरे में सिगरेट पी रही होती है. वह यह सिगरेट चोरी-चोरी पी रही होती तभी अचानक से उसका पति आ जाता है.
यह भाभी इतनी शातिर होती है कि पति के आते ही तुरंत उस सिगरेट को निकाल लेती है और वहां पास में रखी अगरबत्ती को उठाकर सामने दीवार पर टंगे कैलेंडर में बने भगवान को दिखाना शुरू कर देती है. इतना ही नहीं, वह पूरे कमरे में घूम-घूम कर अगरबत्ती दिखानी शुरू करती है. ऐसे में पति को भी झटका लग जाता है कि वह कर तो रही पूजा होती है लेकिन अगरबत्ती जैसी स्मेल नहीं आती है. हालांकि उसके पास कोई मजबूत सबूत नहीं होता है, ऐसे में वह वापस चला जाता है.
कैसे मिलता है कर्म का फल हाथों-हाथ, यह Video दिखा देगा सच्चाई
पति के वापस जाते ही भाभी अपने मुंह में भरा सिगरेट का धुआं निकालती हैं और चैन की सांस लेती हैं. इसके बाद वह जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती हैं. ऐसा लगता है कि मानो पति को बेवकूफ बनाकर उस महिला को काफी ज्यादा मजा आया होता है. इस वीडियो को cutieepookie_ नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- वूमेन. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस्तेमाल कमेंट करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों को कहना था- इस वीडियो को आप तुरंत हटा दें, पूजा पाठ बहुत ही पवित्र विषय है और ऐसे आस्था का मजाक बनाना ठीक नहीं है. कई लोगों का यह भी कहना है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.