Entertainment News: वह समय चला गया, जब केवल बॉलीवुड फिल्मों की ही धमक होती थी. अब तो साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की भी तगड़ी डिमांड है. तमाम भोजपुरी फिल्में ऐसी हैं, जो कि लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. भोजपुरी फिल्मों के गाने तो लोगों के जुबान पर रटे हुए हैं. कहीं पर भी कोई फंक्शन हो और भोजपुरी गाने न बजें, ऐसा हो ही नहीं सकता है.
यूपी-बिहार से लेकर देश ही विदेशों में भी भोजपुरी फिल्मों और गानों की जमकर डिमांड है. वही यहां के सितारे भी लोगों के बीच जमकर पॉपुलर हैं. इसी लिस्ट में नाम आता है बीजेपी के सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन का, जिन्होंने न केवल भोजपुरी बल्कि तमाम साउथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. रवि किशन हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिखाई दिए थे. इसमें उनकी एक्टिंग की दमदार तारीफ हुई थी. अब अजय देवगन स्टार फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में संजय दत्त की जगह पर रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे.
मजेदार बात तो यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रवि किशन के नाम का डंका बजता है. उनके गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. भोजपुरी गानों में कितनी बोल्डनेस दिखाई जाती है, इसके बारे में भी आप जानते ही होंगे. वहीं, रवि किशन के पॉपुलर गाने लहंगा उठा देब रिमोट से और लेंस नीला नीला तो अपने देखा ही होगा. फिल्मों में रवि किशन जिस तरीके से बोल्डनेस की हदों को पार करके नजर आते हैं, असल में वह ऐसे बिल्कुल भी नहीं हैं. इसकी बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देख सकेंगे.
Video: रेखा ने सरेआम गाया था यह रोमांटिक गाना, लोग बोले- ये बच्चन साहब के लिए ही है
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शूटिंग का एक सीन दिखाया गया है. गाने को शूट करते हुए डायरेक्टर उनसे हीरोइन के करीब जाने को कहता है और वह अजीबोगरीब तरीके से स्टेप करने को कहता है. मजेदार बात यह है कि गाने को शूट करते समय रवि किशन काफी हिचकिचाहट महसूस कर रहे होते हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही शॉट पूरा होता है, वह तुरंत अपने डायरेक्टर से कहते हैं- क्या-क्या करवाते हो यार? उनकी इस लाइन से साफ पता चलता है कि वह दिल से कितने साफ शख्स हैं.