UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सितंबर की शुरुआत में ही मानसून ने जमकर बरसात की, जिससे मौसम सुहाना हो गया और उमस से राहत मिली. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली लेकिन अब मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है. आज यानी 3 सितंबर से बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होने लगेगा. ऐसे में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
आज यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इनमें प्रमुख रूप से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर शामिल हैं. इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है.
वहीं, मथुरा, कानपुर, बांदा, हाथरस, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
जानें इन जिलों का हाल
इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली में भी गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा देखने को मिलेगी. राहत की बात यह है कि इन जिलों में वज्रपात या आंधी-तूफान जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
हल्की बौछारें पड़ सकती हैं
जबकि, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जैसे जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. यानी दिन में गर्मी और रात में उमस का असर और बढ़ेगा. 4 सितंबर को भी लगभग यही हाल रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं.
Pitru Paksha 2025: पूर्वज देंगे खुलकर आशीर्वाद! पितृ पक्ष में करना होगा सिर्फ इतना सा काम
5 से 7 सितंबर तक मौसम विभाग ने किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है. इसका मतलब है कि बारिश कम होने से गर्मी और उमस और ज्यादा महसूस होगी. लोग दिन के समय पसीने और असहज मौसम से जूझ सकते हैं.
8 सितंबर से आएगा नया बदलाव
हालांकि, 8 सितंबर से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना है. इस दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. 8 सितंबर से एक बार फिर से आसमान से राहत की बूंदें बरस सकती हैं.