Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मानसून अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज, 9 सितंबर को भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में सुबह से ही मौसम का दोहरा रूप देखने को मिला- कहीं आसमान साफ और धूप खिली, तो कहीं काले बादलों ने बारिश का माहौल बना दिया.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात होने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, पाली, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और फालोदी में येलो अलर्ट लागू किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
किन जिलों में येलो अलर्ट
पाली, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और फालोदी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, अलर्ट के बावजूद जनजीवन पर बड़ा असर होने की संभावना कम है, लेकिन किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कहां रहेगा साफ मौसम
जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर, कोटा और बूंदी सहित पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज आसमान साफ रहेगा. इन जगहों पर धूप खिली रहेगी और दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शाम को मौसम सुहावना हो जाएगा.
सुबह-सुबह मेथी का पानी पीने से होते हैं 7 कमाल के फायदे – नंबर 3 है सबसे खास!
राजधानी जयपुर, अजमेर और पूर्वी राजस्थान के ज़िलों में फिलहाल मौसम साफ रहने की उम्मीद है. यहां दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे दोपहर के समय हल्की गर्माहट महसूस होगी. हालांकि शाम ढलते ही हवा में ठंडक और सुहावना अहसास होगा.
बारिश से प्रभावित जिलों में जनजीवन पर असर पड़ना तय है. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है. वहीं, निचले इलाकों में जलभराव और छोटे नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका भी जताई जा रही है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सावधानी बरतें.