Lifestyle News: अक्सर हम बाड़ (Fence) को सिर्फ सुरक्षा और प्राइवेसी से जोड़कर देखते हैं लेकिन हकीकत में यह आपके गार्डन और आंगन की खूबसूरती बढ़ाने का शानदार जरिया भी है. सोचिए, अगर उसी बाड़ के किनारे रंग-बिरंगे फूलों की कतारें, सजीली झाड़ियाँ और लटकते पौधे लगे हों तो घर का हर कोना कितनी जल्दी फ्रेश और आकर्षक लगेगा. सही डेकोरेशन के साथ आपकी बाड़ सिर्फ एक दीवार नहीं रहेगी, बल्कि गार्डन की स्टाइलिश हाईलाइट बन जाएगी.
यहाँ हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और असरदार Gardening Tips and Tricks, जिनकी मदद से आप बोरिंग बाड़ को खूबसूरत फूलों से सजा सकते हैं.
- सीधी लाइन वाली क्यारी
बाड़ के पास एक सीधी लाइन में मिट्टी खोदकर उसमें गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं. अब उसमें गेंदा, साल्विया, गाजनिया जैसे फूलों के पौधे लगाएँ. एक जैसी ऊxचाई वाले पौधे गार्डन को संतुलित और आकर्षक लुक देंगे.

- अलग-अलग ऊंचाई की क्यारी
बाड़ के पास लंबे पौधे, उनके आगे मध्यम और सबसे सामने छोटे पौधे लगाएं. इसमें पीछे हिबिस्कस (गुड़हल), बीच में जिन्निया और सबसे आगे डेज़ी और लैवेंडर इस तरह का लेयर्ड अरेंजमेंट आपके गार्डन को और ज्यादा नैचुरल और रंगीन बनाएगा.

- बाड़ पर लटकते गमले
बाड़ पर हुक या कील लगाकर उस पर सुंदर गमले टांगें और उसमें पेटुनिया, आइवी, मनी प्लांट या चढ़ने वाला गुलाब लगाएं. जैसे ही फूल खिलेंगे, बाड़ की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

- गमलों की कतार
एक जैसी डिज़ाइन वाले गमले लेकर उन्हें बाड़ के सहारे लाइन में रखें. गमलों में गुलाब, गेंदा, धनिया या पुदीना लगाएँ. यह न सिर्फ गार्डन को सुंदर बनाएगा बल्कि ताज़ी हरी पत्तियां रसोई में भी काम आएंगी.

- जंगली फूलों की क्यारी
अगर आप चाहते हैं कि गार्डन नैचुरल और आकर्षक दिखे तो बाड़ के किनारे की मिट्टी में वाइल्डफ्लावर मिक्स बीज बो दें. बाजार में इनका पैक आसानी से मिल जाता है. यह मेहनत वाला काम है लेकिन जब अलग-अलग रंग के फूल खिलेंगे तो आपका गार्डन बेहद खूबसूरत दिखेगा.

30+ महिलाओं की टेंशन खत्म! जानें हेल्दी और ग्लोइंग लाइफ का सीक्रेट रूटीन
इन बातों का रखें ध्यान
धूप वाली जगह पर धूप पसंद पौधे और छांव वाली जगह पर छांव में उगने वाले पौधे लगाएं. पौधे लगाने से पहले मिट्टी में खाद मिलाना न भूलें. पौधों को नियमित रूप से पानी दें. पौधों को समय-समय पर छांटते रहें ताकि उनका विकास अच्छा हो.
अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा और रंगीन दिखे, तो बाड़ के किनारे फूलों और पौधों की सजावट सबसे आसान और असरदार तरीका है. यह न सिर्फ आपके घर को सुंदर बनाएगा बल्कि आस-पड़ोस में भी सबका ध्यान खींचेगा.