rajasthan weather update

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में बरसात थमी, बढ़ी गर्मी! अगले 5 दिन झुलसाएगी धूप

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का सिलसिला अब थमता नजर आ रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश झेल रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल राहत मिली है. बुधवार को राज्य के अधिकांश शहरों में आसमान पूरी तरह साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही. कई जगहों पर धूप इतनी तेज रही कि दिन के तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जैसे जिलों में धूप की तपिश ज्यादा महसूस की गई. यहां लोगों को दिन में उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. साथ ही, इस दौरान अधिकतम तापमान में औसतन 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

17 सितंबर से फिर बदल सकते हैं हालात
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में भारी बारिश का दौर अब खत्म हो चुका है. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और सिर्फ छिटपुट इलाकों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. हालांकि, 17 सितंबर के आसपास एक नया मौसम तंत्र (सिस्टम) सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोबारा बारिश का छोटा सा दौर शुरू हो सकता है.

अब तक की बरसात का आंकड़ा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस मानसून सीजन में 1 जून से अब तक राजस्थान में कुल 701.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि मानसून की विदाई अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, इसलिए आने वाले दिनों में और भी बरसात होने की संभावना बनी हुई है.

Trending GK Quiz: पढ़ाकू लोग ही दे सकते हैं इन आसान सवालों के जवाब! और आप?

इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 1917 राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा बारिश वाला साल रहा था. उस समय पूरे सीजन में 844.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी. इस बार भी बरसात का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और संभावना जताई जा रही है कि यदि सितंबर के दूसरे पखवाड़े में अच्छी बारिश होती है, तो यह सीजन रिकॉर्ड तोड़ साबित हो सकता है.

Scroll to Top