UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख कर लिया है. इसके प्रभाव से तराई क्षेत्र में अगले दो दिनों तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी तराई क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश की स्थितियां बन सकती हैं. बुधवार को भी प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, तराई क्षेत्र और अवध के कुछ जिलों जैसे बाराबंकी में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई.
वरिष्ठ वैज्ञानिक ने दी जानकारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा के फिर से यूपी में एक्टिव होने के कारण तराई में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. खासतौर पर अगले कुछ दिनों तक तराई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना बनी रहेगी.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, इन इलाकों में बिजली गिरने (वज्रपात) की भी संभावना जताई गई है.
लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज
राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली. जहां सुबह तक आसमान पर बादल छाए थे, वहीं दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. बुधवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान भी 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
Trending GK Quiz: पढ़ाकू लोग ही दे सकते हैं इन आसान सवालों के जवाब! और आप?
हवा में नमी अधिक होने के कारण राजधानी में उमस का असर बहुत ज्यादा महसूस किया गया. लोग छांव में भी पसीने से तरबतर रहे. मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं है.









