Father-Daughter Dance Video: सोशल मीडिया पर रोज़ाना हजारों वीडियो अपलोड होते हैं लेकिन कुछ ही वीडियो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक पिता और बेटी की जोड़ी का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि प्यार और मस्ती के लिए बड़े घर या भव्य मंच की जरूरत नहीं होती, असली खुशी तो परिवार के छोटे से घर और रिश्तों की गर्मजोशी में है.
पिता-बेटी का डांस बना इंटरनेट सेंसेशन
इंस्टाग्राम पेज @genzmediia पर शेयर किए गए इस वीडियो में पिता लुंगी और बनियान पहने हुए दिखाई देते हैं. वह अपनी बेटी के साथ सुपरस्टार जितेंद्र के सुपरहिट गाने ‘तुमसे ओ हसीना कभी मोहब्बत ना मैंने करनी थी’ पर थिरकते नजर आते हैं. बेटी डेनिम शॉर्ट्स और ब्लू टॉप में पिता के साथ मस्ती करती दिख रही है. घर के छोटे से लिविंग रूम में हो रहा यह डांस वीडियो असल जिंदगी की सादगी और खुशी को दर्शाता है. पीछे खड़ी मां और बहन मुस्कुराते हुए इस पल को एंजॉय कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि छोटा सा प्यारा घर और सब खुश रहें, यही असली खुशी है. दूसरे ने मजाक में कहा कि मां ध्यान से देख रही हैं कि पति की प्रायोरिटी बदल रही है. कई लोगों ने पिता-बेटी की इस जोड़ी को ‘जितेंद्र को टक्कर देने वाली’ तक कह दिया.
Viral Video: शादी में आशीर्वाद देने के बाद महिला का फिसला पैर, हंसी रोकना मुश्किल
जितेंद्र और बबीता की थी जोड़ी
यह गाना 6 अक्टूबर 1967 को रिलीज हुई फिल्म ‘फर्ज़’ का है, जिसमें जितेंद्र और बबीता कपूर की जोड़ी ने पर्दे पर शानदार डांस किया था. ‘तुमसे ओ हसीना कभी मोहब्बत ना मैंने करनी थी’ उस दौर का सुपरहिट गाना रहा. आज भी यह गाना लोगों के दिलों में उतना ही ताजा और पॉपुलर है. पिता-बेटी का यह वीडियो इसी गाने की धुन पर बना है, जिसने पुरानी यादों को ताजा कर दिया.
यह वीडियो दिखाता है कि असली खुशी और मनोरंजन बड़े सेटअप या स्टूडियो में नहीं, बल्कि परिवार के साथ बिताए गए छोटे-छोटे पलों में छिपा है. पिता और बेटी का यह मासूम डांस रिश्तों की मजबूती और प्यार की सादगी को उजागर करता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि कभी-कभी सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट घर के अंदर ही मिलता है.