Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. पश्चिमी राजस्थान से आधिकारिक तौर पर मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई 25 सितंबर तक तय थी लेकिन यह प्रक्रिया कुछ दिन खिंच गई. इस बीच आसमानी गतिविधियों से संकेत मिले हैं कि प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है.
तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर से शनिवार 27 सितंबर और रविवार 28 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
लगातार एक्टिव हो रहे हैं पश्चिमी विक्षोभ
पिछले कुछ समय से पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहे हैं. 18 सितंबर को एक विक्षोभ के चलते जयपुर सहित 15 जिलों में बारिश दर्ज की गई थी, जिसका असर करीब 4-5 दिन तक रहा. अब एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिख रहा है, जिसके कारण 27 और 28 सितंबर को फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
श्रीगंगानगर में 7 दिन से बनी गर्मी
पिछले 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, जबकि पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सबसे अधिक बारिश नाथद्वारा (राजसमंद) में 4.0 मिमी दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मंदिर से लौटते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है दुर्भाग्य!
28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप के कारण तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. 28 सितंबर से मौसम बदलने लगेगा और नए सिस्टम के प्रभाव से 3 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश के आसार बने रहेंगे.
राजस्थान में मानसून की विदाई भले ही हो चुकी है, लेकिन लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ मौसम को एक बार फिर भिगोने का संकेत दे रहे हैं.