Shani Chandrama Vish Yog 2025: इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन इससे ठीक पहले 6 अक्टूबर को मीन राशि में शनि और चंद्रमा के मिलने से विष योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह दुर्लभ ग्रह स्थिति तीन राशियों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आ सकती है. खासतौर पर आर्थिक मोर्चे पर इन जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह विष योग उनकी कुंडली के बारहवें भाव में बनेगा. ऐसे में अचानक खर्चे बढ़ सकते हैं और आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो सकती है. साझेदारी वाले व्यवसाय में नुकसान की आशंका है. ऑफिस में सहकर्मियों से मतभेद बढ़ सकते हैं और मानसिक दबाव बना रहेगा. पैसों से जुड़ा कोई भी जोखिम भरा फैसला लेने से बचें. शॉर्टकट से धन कमाने की कोशिश आपके लिए संकट खड़ा कर सकती है. इस समय किसी साजिश का शिकार भी हो सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि में यह विष योग अष्टम भाव में पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य और धन दोनों ही मोर्चों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कोई पुरानी बीमारी दोबारा परेशान कर सकती है, जिस पर अत्यधिक खर्च हो सकता है. साथ ही कोई करीबी व्यक्ति आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है. इस समय किसी भी बड़े निवेश से दूर रहना बेहतर होगा. निवेश योजनाओं को फिलहाल टालना आपके लिए सुरक्षित रहेगा.
Karwa Chauth 2025: कब है तिथि, पूजा मुहूर्त और चांद निकलने का सही समय? जानें पूरी डिटेल्स
मीन राशि
मीन राशि में शनि और चंद्रमा का यह संयोग सीधे आपकी राशि में ही बन रहा है. इसलिए इस समय आपको विशेष सतर्क रहना चाहिए. अनावश्यक खर्चों से बचें और किसी से रुपयों का लेन-देन करने से परहेज करें. इस दौरान आपके पार्टनर की सेहत प्रभावित हो सकती है और वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है. किसी अजनबी या धोखेबाज पर आंख बंद करके भरोसा करना भारी पड़ सकता है.
करवा चौथ से पहले बनने वाला यह विष योग मेष, सिंह और मीन राशि वालों के लिए बड़ी आर्थिक और व्यक्तिगत चुनौतियां लेकर आ सकता है. ऐसे में सतर्क रहना और सोच-समझकर ही कदम उठाना जरूरी है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.