UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे गुलाबी ठंड की दस्तक महसूस की जाने लगी है. अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल दिन के समय धूप हल्की गर्माहट दे रही है, लेकिन सुबह और रात के वक्त सिरहन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह संकेत है कि अब धीरे-धीरे सर्दी की शुरुआत हो रही है.
दिवाली नज़दीक है और इस बीच लोग यह जानना चाहते हैं कि धनतेरस से लेकर दिवाली तक मौसम कैसा रहेगा. इस पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी ताज़ा भविष्यवाणी जारी की है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 75 जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. सुबह और रात के समय हल्की ठंडक और सिरहन बनी रहेगी लेकिन दिन में मौसम सामान्य और साफ रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों यूपी के जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी इस दौरान कहीं भी बारिश या तेज़ हवाओं की संभावना नहीं है.
18 अक्टूबर को भी मौसम लगभग इसी तरह बना रहेगा. वहीं 19 और 20 अक्टूबर, यानी दिवाली के दिन भी पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. इसका मतलब है कि दिवाली के त्योहार के दौरान आसमान साफ रहेगा और लोग बिना किसी मौसम की बाधा के दीपोत्सव मना सकेंगे.
हवा और वायु गुणवत्ता पर असर
बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वर्तमान में उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं धीमी रफ्तार से बहना शुरू हो गई हैं, जिससे हल्की ठंड का एहसास बढ़ रहा है. हालांकि, इन हवाओं के दबाव और नमी के कारण कुछ जिलों में सुबह के समय धुंध (फॉग) देखने को मिल सकती है.
उन्होंने यह भी कहा कि हवा की गति कम होने और प्रदूषण बढ़ने की वजह से आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट दर्ज की जा सकती है. खासतौर पर दिवाली के बाद पटाखों के धुएं के कारण वायु गुणवत्ता और अधिक प्रभावित होने की संभावना है.
लखनऊ और नोएडा का हाल
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का आसमान साफ रहेगा. दिन के समय धूप खिली रहेगी, जिससे हल्की गर्माहट महसूस होगी. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान करीब 20°C रहने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं दिखेगा और मौसम सामान्य रहेगा.
सोने से पहले खाएं 2 इलायची, होंगे चमत्कारी फायदे!
वहीं, नोएडा में भी आज का दिन सुहावना और सामान्य रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान करीब 31°C और न्यूनतम तापमान लगभग 19°C रहने की उम्मीद है. दिन के समय हल्की धूप और शाम के वक्त हल्की ठंडक का अनुभव हो सकता है.
पूर्वांचल और आसपास के जिलों में मौसम
पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों में भी मौसम साफ और सामान्य रहेगा. वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, श्रावस्ती और महाराजगंज जिलों में आसमान साफ रहेगा और दिन के समय हल्की धूप रहेगी. इन इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश या तेज़ हवाओं की कोई संभावना नहीं है.