Weather Rajasthan 7 2

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का तांडव! 20 जिलों में तूफान-बारिश से हाहाकार मचने की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इसका असर अभी भी राज्य के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. सोमवार को उदयपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, भीलवाड़ा और जोधपुर में बारिश हुई. इनमें सबसे अधिक वर्षा भीलवाड़ा में दर्ज की गई, जहां तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया. जालोर में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम में आए इस बदलाव के कारण कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्थान में सर्दी की दस्तक के साथ ही मौसम ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र ने आज सुबह 4 बजे प्रदेश के 20 जिलों में आंधी-तूफान और भीषण बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, पाली और नागौर शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज डिप्रेशन सिस्टम का असर और बढ़ सकता है, जिसके चलते विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अलग-अलग जिलों का तापमान
वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता का स्तर 27 से 91 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस): अजमेर 32.3, भीलवाड़ा 30.5, अलवर 33.0, जयपुर 32.8, पिलानी 35.3, सीकर 32.0, कोटा 32.9, चित्तौड़गढ़ 31.5, बाड़मेर 35.4, जैसलमेर 35.2, जोधपुर 33.5, बीकानेर 34.6, चूरू 35.2, श्रीगंगानगर 34.5, नागौर 33.2, जालौर 32.3, सिरोही 30.7, करौली 32.2, दौसा 33.1 और झुंझुनूं 33.1. न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस): अजमेर 13.2, अलवर 14.0, जयपुर 17.2, पिलानी 15.4, सीकर 11.5, कोटा 18.5, चित्तौड़गढ़ 20.6, बाड़मेर 21.2, जैसलमेर 20.4, जोधपुर 16.0, बीकानेर 18.6, चूरू 14.1, श्रीगंगानगर 16.4, नागौर 11.8, जालौर 19.8, सिरोही 16.6, दौसा 15.0 और झुंझुनूं 14.5. मौसम विभागकी चेतावनी राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत हैं.

Weekly Horoscope: 2 नवंबर से 8 नवंबर तक कौन-सी राशि होगी मालामाल, किसे झेलनी होगी मुश्किलें? जानें सटीक भविष्यफल!

5 नवंबर से अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना
विभाग के अनुसार, 3 नवंबर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में आज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद 5 नवंबर से अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी हवाएं सक्रिय रहेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात के तापमान में ठंडक बढ़ेगी, और आने वाले सप्ताह से राज्य में सर्दी की शुरुआत मानी जा रही है.

Scroll to Top