Weather Rajasthan 10 1

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन! कांपे सीकर-जयपुर के लोग, पढ़िए 8 नवंबर का ताजा मौसम अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में 8 नवंबर को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेशभर में शुक्रवार सुबह हल्की ठंड के साथ दिन की शुरुआत हुई. अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा और दिनभर खिली धूप ने हल्की गर्माहट का एहसास कराया. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब पूरी तरह खत्म हो गया है, जिसके बाद अब प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.

सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर सहित अधिकांश जिलों में आज हल्की धुंध के साथ ‘हेजी सनशाइन’ का मौसम देखने को मिल रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है, जिससे सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

बारिश या तेज हवाओं की चेतावनी जारी नहीं की गई
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, आज के लिए किसी भी जिले में बारिश या तेज हवाओं की चेतावनी जारी नहीं की गई है. यानी राजस्थान में फिलहाल कोई विशेष मौसम अलर्ट लागू नहीं है. प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. हवा की गति सामान्य रहेगी और दिन के समय धूप खिली रहेगी.

आने वाले दिनों में भी राजस्थान में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में आसमान साफ रहने का अनुमान है. दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी जबकि रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में सर्दी का असर और गहराएगा.

ट्रेन में गलती से भी न खींचें चेन! रेलवे एक्ट के तहत हो सकती है जेल और जुर्माना

सुबह और देर शाम ठंडक का असर बढ़ने लगा
जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में अब सुबह और देर शाम ठंडक का असर बढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह या रात के समय बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. साथ ही, बुजुर्गों और बच्चों को सर्दी से बचाने के उपाय अपनाने की जरूरत है.

तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती
राजस्थान में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. यानी अब धीरे-धीरे प्रदेश में सर्दी का पूरा असर दिखने लगा है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है.

Scroll to Top