Rajasthan Weather Update: राजस्थान की रेगिस्तानी धरती पर सर्दियों का असर अब धीरे-धीरे तेज होता नजर आ रहा है. दिन में भले ही धूप निकल रही हो और मौसम शुष्क बना हुआ हो, लेकिन सुबह और देर रात के समय ठंड लोगों को खासा परेशान कर रही है. प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ कमजोर बना हुआ है, ऐसे में 16 दिसंबर को राज्य में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट और कोहरे की वजह से ठंड का अहसास पहले से ज्यादा बढ़ सकता है.
16 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 16 दिसंबर को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहने का अनुमान है. इसके बावजूद रात और सुबह के समय ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ सकता है.
पूर्वी राजस्थान के जिलों का तापमान
पूर्वी राजस्थान में अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीलवाड़ा में दिन का तापमान लगभग 27 डिग्री और रात का तापमान 9.6 डिग्री के आसपास रहा. अलवर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम ठंड का असर साफ दिखाई दिया.
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सीकर में रात का तापमान गिरकर करीब 7 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे सर्दी तेज महसूस हुई. कोटा में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान करीब 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां ठंड का असर अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा रहा.
केमिकल प्रोडक्ट्स भूल जाइए! ये 3 घरेलू फेस सीरम आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देंगे
पश्चिमी राजस्थान में ठंड का हाल
पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर में दिन का तापमान लगभग 29 डिग्री और रात का तापमान 9.6 डिग्री रहा. बाड़मेर में न्यूनतम तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहा और यह 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में रात का तापमान 9.5 डिग्री के आसपास रहा.
श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे सर्दी का असर साफ दिखाई दिया. वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश के ठंडे इलाकों में शामिल रहा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले करीब एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रह सकता है, लेकिन इसके बाद इसमें हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में 16 दिसंबर को भी प्रदेशवासियों को सुबह और शाम के समय ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है, जबकि दिन में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य बना रहेगा.

