UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब रात के समय गलन वाली ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जाने लगा है, जिसका प्रभाव सुबह तड़के तक बना रहता है. हालांकि दिन के समय मौसम लगातार सुहाना बना हुआ है और धूप आम लोगों को राहत देने का काम कर रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह काफी देर बाद धूप के दर्शन हुए थे, जबकि बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम सामान्य रूप से साफ बना रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. विभाग का कहना है कि बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
इसके अलावा बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है. वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अमरोहा जिलों के लिए भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
आगे की बात करें तो 18 और 19 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है और इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 20, 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय दोनों हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

