Rahu Gochar 2026: नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, और इसके साथ ही आगामी वर्ष में ग्रह-नक्षत्रों की चाल बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. विशेष रूप से पाप ग्रह राहु का गोचर 2026 में बड़ा प्रभाव डालेगा. वर्ष 2026 में राहु दो बार राशि परिवर्तन करेगा.
पहला परिवर्तन 2 अगस्त 2026 को होगा, जब राहु कुंभ राशि में रहते हुए धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इसके बाद 5 दिसंबर 2026 को राहु कुंभ से निकलकर मकर राशि में गोचर करेगा. कुंभ और मकर दोनों ही शनि की राशियां हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इन बदलावों का प्रभाव चार राशियों पर विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रहेगा.
वृषभ राशि
शुक्र की स्वामित्व वाली वृष राशि के जातकों को 2026 में राहु से विशेष सावधानी बरतनी होगी. करियर और नौकरी से जुड़े मामलों में रुकावटें आ सकती हैं. आय में कमी और बढ़ते खर्च मानसिक तनाव बढ़ा सकते हैं. व्यापार में हर कदम सोच-समझकर उठाने की जरूरत होगी, क्योंकि गलत निर्णय हानि दे सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों में अड़चनों के कारण चिंता बढ़ सकती है.
सिंह राशि
सूर्य की राशि सिंह पर भी राहु का प्रभाव चुनौतीपूर्ण रहेगा. करियर में अचानक बाधाएं पैदा हो सकती हैं. जो व्यापार अब तक ठीक चल रहा था, वह अचानक धीमा या बंद पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति पर सतर्क रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि धन लाभ के अवसर सीमित रहेंगे और आय पर असर पड़ सकता है. दूसरों के झगड़ों में पड़ना आपकी हानि का कारण बन सकता है.
2026 Eclipse Schedule India: 2026 में 4 बड़े ग्रहण! कौन-सा ग्रहण भारत में शुभ-अशुभ माना जाएगा?
कन्या राशि
बुध की राशि कन्या भी राहु के प्रतिकूल प्रभाव से प्रभावित हो सकती है. प्रयासों के बावजूद सफलता मिलने में कठिनाई होगी. व्यापार में धैर्य और सावधानी दोनों जरूरी रहेंगे, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. आय में गिरावट और खर्चों में वृद्धि का सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा. उधार या कर्ज चुकाने में भी परेशानी आ सकती है. स्वास्थ्य को लेकर भी लापरवाही बिल्कुल न करें.
वृश्चिक राशि
मंगल की राशि वृश्चिक पर भी राहु का असर अनुकूल नहीं रहेगा. करीबी मित्रों या रिश्तेदारों से मतभेद की स्थिति बन सकती है. ससुराल पक्ष से विशेषकर पैसों को लेकर तनाव संभव है. व्यापार में लाभ के अवसर कम मिलेंगे, जिसके चलते मानसिक दबाव बढ़ सकता है. कामकाज में अधिक मेहनत और भागदौड़ करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होगा.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

