Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है. बीते दो दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते सर्दी का असर अब साफ तौर पर महसूस होने लगा है. बुधवार को ठंडी हवाओं के चलने से दिनभर मौसम ठंडा बना रहा, जबकि सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड और गलन का सामना करना पड़ा. कई इलाकों में गलन इतनी बढ़ गई कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा.
प्रदेश के पूर्वी जिलों के साथ-साथ ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी क्षेत्रों में सर्दी का असर और तेज हो गया है. सीकर सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय जगह-जगह ओस जमने की स्थिति देखी गई. वहीं, कोहरे के कारण उत्तर भारत के विभिन्न शहरों से जयपुर आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रेक्षण के अनुसार प्रदेश में आर्द्रता का औसत स्तर 25 से 83 प्रतिशत के बीच रहा, जिसके कारण सुबह और शाम के समय ठंडक का असर बना रहा.
2026 Vrat Tyohar List: बस एक क्लिक में जानिए साल 2026 के सभी शुभ व्रत-त्योहारों की तारीख!
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
पिछले कुछ दिनों की तुलना में राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार जरूर देखा गया है. बुधवार देर रात राज्य की औसत AQI 137 दर्ज की गई, जिसे खराब श्रेणी में रखा गया है. जिलावार आंकड़ों की बात करें तो भिवाड़ी में सबसे अधिक AQI 262 और श्रीगंगानगर में 205 दर्ज की गई, जो हवा की गंभीर अवस्था को दर्शाती है.
इसके अलावा अलवर में 179, भीलवाड़ा में 160, चित्तौड़गढ़ में 165, चूरू में 196, दौसा में 154, कोटा में 160, सीकर में 156 और टोंक में 155 AQI दर्ज हुई. वहीं, सबसे कम AQI बीकानेर में 82 दर्ज की गई, जो अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति मानी जा रही है.
अगले सात दिनों का मौसम पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आगामी सात दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. हालांकि, अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड का असर और बढ़ेगा. विशेष रूप से उत्तर राजस्थान और शेखावाटी अंचल में ठिठुरन बढ़ने की आशंका जताई गई है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य बना रह सकता है.

