Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अब पूरी तरह से जोर पकड़ लिया है. खासकर शेखावाटी अंचल के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन पर साफ असर देखने को मिल रहा है.
शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. वहीं शनिवार को भी यहां पारा महज 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और रात के समय तेज ठंडी हवाओं के साथ गलन बढ़ गई है, जिससे लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह खराब नहीं होगा और स्थिति सामान्य बनी रह सकती है.
कोहरे का असर, रेल यातायात प्रभावित
उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर अब राजस्थान में भी साफ नजर आने लगा है. कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. शनिवार को सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट और अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, जम्मू-कश्मीर और पंजाब रूट से आने-जाने वाली कई ट्रेनें 5 से 8 घंटे की देरी से चलीं. देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में रानीखेत एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, शालीमार-मालानी एक्सप्रेस सहित कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल रहीं.
Budh New Year 2026 Rashifal: 2026 में बुध देंगे गजब का भाग्य! इन 3 राशियों की किस्मत छूएगी आसमान
वहीं प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन बीकानेर तक करीब 8 घंटे की देरी से पहुंची. कुल मिलाकर 9 से अधिक ट्रेनों का संचालन कोहरे की वजह से प्रभावित रहा.
मौसम का मिजाज, उतार-चढ़ाव जारी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आगामी 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल शेखावाटी क्षेत्र के लिए शीतलहर का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम सामान्य रहने की संभावना है, जबकि दूसरे सप्ताह में पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसे में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है और लोगों को अभी कुछ दिन और सतर्क रहने की जरूरत होगी.
राजस्थान में सर्दी अपने चरम पर है और कोहरे के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव का असर आने वाले दिनों तक जारी रह सकता है.

