Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर लगातार जारी है और फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को भी प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय घना से अति-घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में शीतदिन और कहीं-कहीं अतिशीतदिन की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने के आसार बने हुए हैं.
उत्तरी जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस के दायरे में दर्ज होने की संभावना है. बीते 24 घंटों की बात करें तो झुंझुनूं जिले के पिलानी में सबसे कम अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 8 डिग्री से अधिक कम रहा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड का असर अभी भी काफी तेज है.
हर दिन चाय पीने वालों के लिए जरूरी खबर, डॉक्टरों की नई सलाह आई सामने
इन जिलों में रहेगा ज्यादा असर
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा और करौली समेत कई जिलों में घना या अति-घना कोहरा छाने की संभावना है. इन इलाकों में ठंड वाला दिन दर्ज किया जा सकता है.
सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिसके चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. खासतौर पर हाईवे और खुले इलाकों में वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में राजस्थान की रातें और ज्यादा सर्द हो सकती हैं.
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान किसी भी तरह की बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट जारी रह सकती है.
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतदिन, जबकि उत्तर राजस्थान में शीतलहर के हालात बनने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और देर रात अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से विशेष रूप से सुरक्षित रखें. गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के जरूरी उपाय अपनाएं.
राजस्थान में सर्दी और कोहरे का असर अभी जारी रहने वाला है और आने वाले कुछ दिन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बने रह सकते हैं.

