Holashtak 2023 significance impact on 5 zodiac shine dos and donts

आज से शुरू हुआ होलाष्टक, ये 5 राशियां हो जाएं सावधान!

Holashtak 2023: हिंदुओं में होली के त्योहार का काफी महत्व है. होली से करीब 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. माना जाता है कि होलाष्टक की शुरुआत होली से 8 दिन पहले होती है लेकिन इस बार यह 9 दिन का माना जा रहा है. हिंदुओं में होलाष्टक को लेकर काफी मान्यताएं हैं.

होलाष्टक 27 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक रहेगा. कहते हैं कि इन दिनों में सारे शुभ काम रोक दिए जाते हैं. इन दिनों में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप धारण करते हैं. साल 2023 में पड़ने वाले होलाष्टक को लेकर कई ज्योतिषियों का मानना है कि कुछ राशियों के जातकों के लिए बेहद कष्टदाई हो सकता है. होलाष्टक में इन 5 राशियों के लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत है.

Holi 2023: दूर करें होली को लेकर कंफ्यूजन, यहां जानें होलिका दहन और रंग खेलने का शुभ मुहूर्त

मिथुन राशि
होलाष्टक 2023 मिथुन राशि के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. इस राशि के लोगों को इन 8 दिनों तक बेवजह का तनाव झेलना पड़ सकता है. इनके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. कमाई के साधनों पर बुरा असर पड़ने के आसार हैं. इस राशि के लोग इन 9 दिनों तक रुपयों का लेनदेन ना करें.

कर्क राशि
इस राशि के लोगों को होलाष्टक के दिनों में भूमि भवन से जुड़े विवाद परेशान कर सकते हैं. साथ ही नौकरी या फिर रोजगार के चक्कर में भटक रहे लोगों का इंतजार बढ़ सकता है.

होली पर किए जाने वाले टोटकों से ऐसे बचें

वृश्चिक राशि
होलाष्टक वृश्चिक राशि के लिए भी बहुत शुभ नहीं है. इस राशि के लोगों को अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. अगर यह ऐसा नहीं करते हैं तो इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.

मकर राशि
होलाष्टक के बुरे असर के चलते इस राशि के लोग अपने जरूरी कामों में अड़चन महसूस कर सकते हैं. यह लोग अपने किसी भी सीक्रेट को किसी से शेयर ना करें. साथ ही रुपए पैसों के मामले में खास सावधानी बरतें.

पर्स से तुरंत निकाल फेंके ये चीजें, अनजाने में आप खुद को कर रहे हैं कंगाल!

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को अपने आलस और अभिमान से बचना होगा. यह लोग अपना कारोबार किसी के भरोसे छोड़ने की गलती से भी चूक ना करें.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top