vstu tips for purse

पर्स से तुरंत निकाल फेंके ये चीजें, अनजाने में आप खुद को कर रहे हैं कंगाल!

Vastu Tips For Wallet/Purse: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पैसा कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कोई रातों की नींद गवा देता है तो कोई दिन का चैन गंवा देता है. इसके बावजूद उनके घर में धन की कमी पूरी नहीं होती है. इस बढ़ती महंगाई में हर कोई चाहता है कि वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर सके.

परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते कई लोगों के कंधों पर कमाई का इतना बोझ होता है कि वह बेचारे मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उनके पास पैसे बचते नहीं हैं पर क्या आप जानते हैं कि पैसों की कमी में काफी हद तक की आपकी गलतियां भी होती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आप खुद से खुद का नुकसान क्यों करेंगे तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

शनिदेव सुधारेंगे आपकी लव लाइफ, इन उपायों से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी पार्टनर संग तू-तू-मैं-मैं

सभी जानते हैं कि इंसान की जिंदगी में उसके पर्स की क्या अहमियत होती है. पर्स में मौजूद धन से वह पूरी दुनिया घूम सकता है तो वहीं पैसों की कमी के चलते वह भूखे पेट भी दिन भर रह सकता है. जिस तरह से समृद्धि और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पर्स के रंगों का महत्व होता है, वैसे ही पर्स के अंदर की चीजें भी आपकी जिंदगी में लक्ष्मी के आगमन को बुलावा देती हैं.

Holi 2023: दूर करें होली को लेकर कंफ्यूजन, यहां जानें होलिका दहन और रंग खेलने का शुभ मुहूर्त

अनजाने में कई बार लोग अपने पर्स में तमाम तरह की चीजें भर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चीजें ही आपकी जिंदगी में दरिद्रता का कारण बनती हैं. बता दें कि यह चीजें आपको अपने पर्स से तुरंत निकाल कर फेंक देनी चाहिए इसलिए क्योंकि इन चीजों को पर्स में रखने से ना केवल नकारात्मकता आपके जीवन में बढ़ती है बल्कि आर्थिक तंगी की तो मानों लाइन ही लग जाती है. आपको एक के बाद एक कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर आप समझ नहीं पाते हैं कि यह दिक्कतें कहां से आ रही हैं. कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनको पर्स में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.

उधार के लिए पैसे
कई बार जब आपके पास पैसों की कमी हो जाती है तो आप किसी न किसी अपने आप किसी दोस्त से उधार के पैसे लेते हैं. यह तो आप जानते ही हैं कि उधार के पैसे वापस करने होते हैं इसलिए लोग उन पैसों को अपने वॉलेट में डालकर घूमते रहते हैं पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपके ऊपर कर्जे की राशि बढ़ती जाती है. इतना ही नहीं, आपके बच्चों पर भी इसका बुरा असर होता है. उधार के लिए पैसे कभी भी अपने वॉलेट में डालकर नहीं घूमने चाहिए.

सपने में दिख जाएं ये 5 चीजें तो चारों ओर से मिलती हैं गुड न्यूज, महादेव बरसाते हैं कृपा ही कृपा

देवी-देवताओं की तस्वीर
कई बार लोग अपने आराध्य देवी-देवता की तस्वीर अपने पर्स में डालकर हमेशा साथ में लेकर घूमते हैं. वास्तु के अनुसार मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. उसकी जिंदगी में मुश्किलें भी आ सकती हैं इसलिए कभी भी किसी भी देवी-देवता की तस्वीर अपने पर्स में डालकर नहीं घूमनेी चाहिए.

बिल को न रखें
कई बार लोग अपने पर्स में बिजली के बिल, घर में पानी के बिल, गैस सिलेंडर का बिल या फिर कई अन्य तरीके के बिल से जुड़े कागज पर्स में डालकर घूमते रहते हैं. आपको बता दें कि अपने पर्स में किसी भी तरह का बिल डालकर घूमने से जीवन में नकारात्मकता आती है. इसके साथ ही पैसों की हानि भी होती है. कभी भी पर्स में किसी भी तरह का बिल या फिर गैर जरूरी कागज गलती से भी नहीं रखना चाहिए.

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है छिपकली तो चमकेगी किस्मत, मिल सकती है यह खुशखबरी!

मृत व्यक्ति की तस्वीर
कई बार लोग अपने घर के मृत बड़े-बुजुर्गों की तस्वीर को अपने वॉलेट में डाल कर रखते हैं पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपकी जिंदगी में विपत्तियों की लाइन लग जाती है. परेशानियों का अंबार आपके भाग्य के ऊपर कुंडली मारकर बैठ जाता है. किसी भी शख्स को किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर अपने पर्स में नहीं रखनी चाहिए. चाहे वह कितना ही करीबी क्यों न हो?

नुकीली चीज न रखें
नुकीली चीजें दुर्भाग्य को न्यौता देती हैं. कहते हैं कि कभी भी पर्स में किसी भी तरह की नुकीली या धारीदार चीज नहीं रखनी चाहिए. इससे धन की हानि होती है. साथ ही व्यक्ति की जिंदगी में नकारात्मकता घर कर लेती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

2 thoughts on “पर्स से तुरंत निकाल फेंके ये चीजें, अनजाने में आप खुद को कर रहे हैं कंगाल!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top