Bank Holidays March 2023

मार्च में इस-इस तारीख को 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Holidays March 2023: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार होली आ चुका है. साल 2023 में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. मार्च 2023 में बैंक बंद रहेंगे. कई और भी त्योहार पड़ने वाले हैं, ऐसे में कामों को पहले ही निपटाना पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, मार्च में करीब 12 दिन तक बैंकों में बंदी रहेगी. इसको देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी से बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. बैंकिंग सेक्टर में मार्च का महीना बेहद खास है. इसी महीने में ही फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होने के चलते काम ज्यादा होने वाला है लेकिन मार्च में ही होली का त्योहार भी पड़ रहा है.

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही चला सकते हैं कार-बाइक, ट्रैफिक पुलिस नहीं रोकेगी! जानें कैसे?

ऐसे में मार्च के महीने में बैंकिंग सेक्टर पर भी छुट्टियों का काफी प्रेशर है. अगर आपको अपने बैंक से जुड़े कोई भी काम निपटाने हैं तो अभी निपटा लें. मार्च में 12 दिन बैंक बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन 12 दिनों में साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी भी शामिल है. आरबीआई की वेबसाइट पर मार्च 2023 में पड़ने वाली सभी आगामी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

भूलकर भी दूध के साथ न खाएं ये 5 चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

मार्च में इस-इस तारीख को बैंक रहेंगे बंद

3 March 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

5 March 2023- रविवार की छुट्टी

7 March 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

8 March 2023- होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

9 March 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे होगा.

11 March 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी

12 March 2023- रविवार की छुट्टी

19 March 2023- रविवार की छुट्टी

22 March 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

25 March 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी

26 March 2023- रविवार की छुट्टी

30 March 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर, पटना, रांची में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

1 thought on “मार्च में इस-इस तारीख को 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top