Snake In Commode: सभी जानते हैं कि सांप कितना खतरनाक जीव होता है. इसका नाम लेते ही कई लोगों के शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है तो वहीं कुछ लोग हाथ में भी पकड़ लेते हैं. किसी के ऊपर नकली सांप डाल दिया जाए तो उसकी मानो जान ही निकल जाती है. ऐसे में जरा उस समय के बारे में सोचें,जब आप सुबह सवेरे टॉयलेट में फ्रेश होने जाएं और आपके कमोड में से सांप निकल आए. यह देखते ही आपकी जान निकल जाएगी.
सांप घर में कहीं भी छुपे होते हैं. कई बार वह लोगों के बिस्तर से निकल आते हैं, कभी घर के बगीचे से तो कभी घर के किसी अलमारी के पीछे निकलते हैं लेकिन कमोड में से सांप निकलने के बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं. अगर हम आपको उसका वीडियो दिखा दें तो आप क्या कहेंगे?
बंदर के बच्चे ने ले लिया सुंदर लड़की का चुम्मा, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल
जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमोड से सांप निकलता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर लोगों के तो होश ही उड़ गए हैं. लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है. जरा सोचिए कि अगर वॉशरूम में एक छिपकली या फिर कॉकरोच होता है तो लोग जाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में अगर किसी के कमोड में से सांप ही निकलने लगे तो उसकी हालत क्या होगी? डर के मारे उसके तो घिग्गी ही बंद जाएगी. यह वीडियो देखकर लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है लेकिन जब आप खुद अपनी आंखों से देखेंगे तो कमोड में से सांप निकलने की बात को मानने पर मजबूर हो जाएंगे.
मुर्गे ने कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video देख लोग खूब ले रहे मौज
जानकारी के मुताबिक, एक शख्स अपने बाथरूम में टॉयलेट के लिए गया हुआ था. उसी से बैठने ही जा रहा था कि तभी तो मौत के भीतर उसे सांप दिखाई दिया या देखते ही इंसान की चीख निकल गई. इसके बाद शख्स ने स्नेक कैचर को बुलाया और उसने सांप को बाहर निकालना शुरू किया. सांप की लंबाई देखकर वहां मौजूद लोगों का सिर ही चकरा गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोहे की छड़ी से स्नेक कैचर एक पीले रंग के सांप को निकाल रहा है. यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो को 54 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हर लाखों लोग देख चुके हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कोई वाकया हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? यह बात कमेंट करके जरूर बताएं.
Video: भड़के हाथी ने ऐसे निकाली कार की हवा, फिर गाड़ी के बोनट पर ही बैठ गया

