Chanakya Niti: अक्सर देखा जाता है, जब कोई इंसान दुखी होता है तो वह चाहता है कि कोई उसके पास कोई ऐसा दोस्त या रिश्तेदार हो, जिससे वह अपना गम बांट सके. अपने दुख को हल्का करने के लिए अक्सर लोग दूसरों से उसे शेयर कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ दुख ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भूलकर भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा हम नहीं ऐसा देश के महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ चाणक्य ने कहा है.
चाणक्य के मुताबिक, आपको अपनी इन बातों की चर्चा गलती से भी दूसरों से नहीं करनी चाहिए. कहा जाता है कि इससे आपकी मुसीबतें ही बढ़ सकती हैं न की कम होंगी. आपने देखा होगा कि आपके आसपास जो अमीर लोग होते हैं, वह अपने पैसों का दिखावा बहुत ही कम करते हैं. तमाम ऐशो-आराम होने के बावजूद वह नॉर्मल तरीके से जिंदगी जीना पसंद करते हैं. वहीं, मिडिल क्लास लोग या फिर जिनके पास कम धन होता है, अगर उनके पास कहीं से रुपया पैसा आ जाता है तो वह धन का दिखावा शुरू कर देते हैं.
Kali Mirch Ke Upay: काली मिर्च के अचूक उपाय, मिलेगी तरक्की, बढ़ेगी आय
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति की बरकत रुक जाती है. साथ ही अगर आपको किसी भी तरह का धन का नुकसान हुआ है तो किसी से भी नहीं कहना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप दूसरों को अपनी धन हानि के बारे में बताते हैं तो वह आपकी मदद करने से पीछे हट जाएंगे. कभी आपको जरूरत पड़ी तो वह आपकी मदद नहीं करेंगे.
कई बार लोग जब अंदर से परेशान होते हैं या कोई चीज उन्हें परेशान कर रही होती है तो वह अपना दुख बांटने के लिए किसी को ढूंढते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी किसी से भी अपने मानसिक स्थिति के बारे में बात नहीं करना चाहिए. आप कितना ही दुखी क्यों ना हों, दूसरों से बताना नहीं चाहिए. कहते हैं ऐसे लोग मुंह पर तो आपके साथ होते हैं लेकिन पीठ पीछे आपका मजाक उड़ाया जाता है. इसलिए किसी भी तरह के दुख को दूसरों के साथ बांटना नहीं चाहिए.
घर से बाहर पहले निकालें यह पैर, धन-दौलत और तरक्की खिंचे आएंगे आपके पास!
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप मन में दुखी हैं, आपके धन का नाश हो गया है, पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है, किसी गिरे हुए इंसान से घटिया बातें सुनकर या फिर अपने अपमानित होने पर आप दुखी हैं तो इसकी चर्चा किसी से ना करें. ऐसा करना आपके लिए उचित नहीं है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर कभी समाज में आपका अपमान हुआ भी है तो इसका जिक्र दूसरों से नहीं करना चाहिए वरना सामने वाले लोग आपकी इज्जत करना बंद कर देते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार, अगर किसी के पति या फिर पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं है, उसके चरित्र पर आपको संदेह है तो इसका जिक्र दोस्तों या फिर रिश्तेदार से नहीं करना चाहिए. हो सके तो इसे अपने पास तक ही सीमित रखें. ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान बना रहता है.
Comments are closed.