dancing snake video viral

स्पीकर पर म्यूजिक सुनते ही नाचने लगा खतरनाक सांप, Video देख हिल जाएंगे आप

Snake Viral Video: बचपन से लेकर आज तक आपने सांप और नाग-नागिनों को बीन की धुन पर नाचते हुए तो खूब देखा होगा. कई बार तो आपके गली-मोहल्ले में ही लोग सांपों को अपने गले में डालकर घूमते हैं और उनसे डांस का तमाशा दिखाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कोई सांप अंग्रेजी गाने पर डांस कर सकता है. यह सुनने में थोड़ा सा अजीब लग रहा है लेकिन जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

जी हां, आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक सांप ब्लूटूथ स्पीकर पर बज रहे म्यूजिक को सुनते ही इतना गजब का डांस करता है कि ऐसा लगता है कि वह बसंती बन गया हो. रॉकिंग म्यूजिक पर एक जहरीले सांप का ऐसा कातिलाना डांस देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह सच है. लोग अभी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि एक सांप इस तरह से अंग्रेजी म्यूजिक की धुन पर डांस कर सकता है लेकिन जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा.

मरून साड़ी में देसी भाभी ने लगाए कातिलाना ठुमके, कमरबंद पर अटकी लोगों की नजर

लोगों को लगा तगड़ा झटका
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लकड़ी की टेबल पर ब्लूटूथ स्पीकर रखा होता है. स्पीकर के पास एक रंगीन सा लंबा और पतला सा सांप आता है. स्पीकर पर रॉक म्यूजिक बज रहा होता है कि तभी वह सांप ना जाने क्या सोचता है और स्पीकर के पास अपना मुंह ले जाता है. ऐसा लग रहा है कि मानो उसे वह म्यूजिक बेहद समझ में आ रहा हो लेकिन इसके बाद फ्रेम में जो नजारा दिखाई देता है, वह देखकर आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ระบายออกมา.👓 (@kohtshoww)

Video: सपना चौधरी को देख ताऊ करने लगे कमरतोड़ डांस, रुक कर हंसने लगी बेचारी

बसंती की तरह नाचने लगा सांप
वीडियो के फ्रेम में आप अगले ही पल नजारा देखेंगे कि यह सांप म्यूजिक सुनते ही ऐसे झूमने लगता है कि मानो फिल्म शोले की बसंती नाच रही हो. यह जहरीला सांप बड़े ही अदाओं के साथ बहुत तेजी से अपना सिर हिलाना शुरू करता है और कुछ ही देर में अपने शरीर को मोड़कर वहां से रफू चक्कर हो जाता है. सांप के डांस का यह वीडियो लोगों के दिलों पर छा गया है. कुछ लोग इसे डीजे स्नेक कह रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम के अकाउंट kohtshoww से शेयर किया गया है. इसे 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सांप के डांस का यह वीडियो आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं.

Scroll to Top