viral cyber fruad

AI Voice Cloning Scam: मां कॉल पर रोकर मांगें पैसे, फिर भी मत दें, जानिए वजह

Voice Cloning Scam: अपनी मां से कौन नहीं प्यार करता है? हर इंसान पूरे दिन भर में दो से तीन बार अपनी मां से जरूर बात करता है लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप किसी दिन कुछ खास काम कर रहे हों और अचानक से मम्मी का फोन आ जाए और वह कोई ऐसी बात कर आपसे पैसे मांगने लगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आप शायद डर जाएंगे. इसके बाद आप चाहेंगे कि जल्दी से जल्दी मां को उनके मुंह मांगे पैसे भेज दिए जाएं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है.

अगर कभी आपको आपकी मां का रोते हुए फोन आए तो जरा सतर्क हो जाएं. हो सके तो शांत रहकर इस बात पर सोचना-समझना शुरू कर दें और फिर रिएक्शन लें. अब आप सोच रहे होंगे कि आपसे ऐसा क्यों कह रहे हैं तो बता दें कि हो सकता है कि आप से आपकी मम्मी की आवाज में कोई स्कैमर ही बात कर रहा हो. दरअसल आजकल तेजी से आई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से कई स्कैमर बहुत ज्यादा होशियार हो गए हैं. वह लोगों को लूटने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं और इनमें से एक तरीका वॉइस क्लोनिंग का है.

वॉइस क्लोनिंग एक नई टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से सामने वाले व्यक्ति की आवाज की हूबहू नकल की जा सकती है. AI वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल कई लोग न केवल धोखाधड़ी बल्कि पहचान चुराने और दूसरे कामों के लिए भी कर रहे हैं.

रिक्शावाले ने बोली अंग्रेजों जैसी फर्राटेदार English, सुनने वाले बोले- भाई तो फायर है

बहुत खतरनाक है AI वॉइस क्लोनिंग
AI वॉइस क्लोनिंग का प्रयोग ज्यादातर दूसरे लोगों को धोखा देने के लिए किया जा सकता है. जैसे की कोई आपको आपके मम्मी-पापा या किसी भी रिश्तेदार की आवाज निकाल कर पैसा मांग सकता है. इतना ही नहीं हो सकता है कि वह आपसे आपके जरूरी डॉक्यूमेंट भी मांग ले. AI वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल बैंक ऑफिशियल की आवाज की नकल करके भी किया जा सकता है. इससे किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट की डिटेल निकलवा कर उसे पैसे ऐंठे जा सकते हैं. AI वॉइस क्लोनिंग का प्रयोग दूसरे तरह के साइबर क्राइम जैसे कि किसी को धमकाने या ब्लैकमेलिंग के लिए भी कर सकते हैं.

कैसे पहचान सकते हैं AI वॉइस क्लोनिंग
बहुत सारे लोगों के मन यह सवाल उठता है कि अगर आपको किसी का साइबर फ्रॉड कॉल आता है तो आप कैसे पहचानेंगे? कैसे आप AI वॉइस क्लोनिंग को बाकी आवाजों से अलग पहचान कर सकेंगे तो चलिए आपको टिप्स बताते हैं-

जब भी कभी आप AI वॉइस क्लोनिंग में बातचीत सुनेंगे तो आपको थोड़ा सा अटपटा लगेगा. दरअसल AI वॉइस क्लोनिंग हमेशा एकदम सटीक नहीं होती है. इसकी आवाज में थोड़ा सा अजीबपन होता है यानी कि शब्दों को गलत तरीके से बोलना या फिर आवाज थोड़ा सा रोबोटिक स्टाइल हो सकती है.

Video: बर्थडे पर लड़के को मिला ऐसा गिफ्ट, बेचारा 10 मिनट तक पागलों की तरह हंसता रहा

अगर आपको कभी किसी ऐसे इंसान की कॉल आती है, जो की आवाज की नकल कर रहा है तो और आपसे कुछ ऐसा करने के लिए कह रहा है जो कि उसके लिए नॉर्मल नहीं हो सकता है तो समझ जाइए कि यह AI वॉइस क्लोनिंग है.

अगर आपको शक हो जाए कि कॉल करने वाला इंसान वाकई में वह नहीं है, जो वह होने की एक्टिंग कर रहा है तो भूल कर भी उसकी कॉल रिसीव भी ना करें.

कैसे करें AI वॉइस क्लोनिंग से बचाव
अपनी किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी जैसे की आवाज की रिकॉर्डिंग, को कभी भी ऑनलाइन शेयर ना करें.

अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड प्रयोग करें.

किसी भी इंसान को पर्सनल जानकारी ना दें, जब तक कि आप उसे पर पूरा भरोसा ना कर सकें.

Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’

हो सके तो अपने फोन में ट्रू कॉलर ऐप को इंस्टॉल करें. इससे आपको अनजान नंबरों की पहचान करने में सहायता मिलेगी.

अपने साथ-साथ अपने परिवार और दोस्तों को भी AI वॉइस क्लोनिंग के बारे में जरूर जागरूक करें. अगर कभी आपको लग जाए कि आप AI वॉइस क्लोनिंग का शिकार हुए तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top